भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कोच तुषार अरोठे के घर पुलिस का छापा, रुपयों से भरा बैग मिला, जानिए पूछताछ में क्या पता चला?


भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कोच तुषार अरोठे के घर पुलिस का छापा, रुपयों से भरा बैग मिला, जानिए पूछताछ में क्या पता चला?

तुषार अरोठे के घर से 1 करोड़ रुपये बरामद (Photo: ANI/Twitter)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कोच तुषार अरोठे एक बार फिर से सवालों के घेरे में हैं. एक बार फिर पुलिस के शक की सुई उनकी ओर घूमी है. एक बार फिर से पुलिस ने उनसे पूछताछ की है. तुषार अरोठे से इस बार पूछताछ उनके घर से हुए रुपयों की बरामदगी को लेकर हुई है. पुलिस को वडोदरा के पटपड़गंज एरिया स्थित तुषार अरोठे के घर से एक करोड़ रुपये मिले हैं. ये पैसे कैसे आए, कहां से आए, इसका सोर्स क्या है, ऐसे सवालों का पूर्व भारतीय कोच से कोई भी सटीक जवाब नहीं मिला, जिससे पुलिस संतुष्ट हो सके.

वडोदरा पुलिस ने इस मामले में प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि उन्हें अरोठे से उन पैसों को लेकर कोई भी ऐसा जवाब नहीं मिला, जिससे वो संतुष्ट हो सकें. पुलिस ने बताया कि उन्होंने घर पर छापा मारकर ग्रे कलर के बैग में रुपये बरामद किए थे, जिसमें कुल रकम 1.01 करोड़ थी.

तुषार अरोठे का पहले भी पड़ चुका पुलिस से पाला

हालांकि, ये कोई पहला मामला नहीं जब तुषार अरोठे का पुलिस से पाला पड़ा है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम को कोच और पूर्व रणजी प्लेयर रह चुके अरोठे इससे पहले IPL में फिक्सिंग करने को लेकर भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं. IPL 2019 के दौरान एक कैफे में रेड मारकर गुजरात पुलिस ने जब 19 लोगों को गिरफ्तार किया था तो उनमें एक अरोठे भी थे. तब अरोठे के फोन और गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया था.

हालांकि, पुलिस ने जब अरोठे के मोबाइल की छानबीन की तो उन्हें उसमें कोई बेटिंग एप नहीं मिला, जिसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था. पुलिस ने जिस कैफे में छापा मारा था, उसमें तुषार अरोठे की भी हिस्सेदारी थी. उन्होंने कहा था कि अगर कुछ लोग मेरे कैफे में आकर मोबाइल एप पर सट्टा लगाते हैं तो ये मुझे कैसे पता चलेगा? हालांकि पुलिस का कहना था कि कैफे में जो कुछ भी चल रहा था अरोठे को उसकी भनक थी.

2018 में भारतीय टीम के कोच पद से दिया था इस्तीफा

बहरहाल, तुषार अरोठे भारतीय महिला टीम के कोच इस घटना से पहले रहे थे. उन्होंने साल 2018 में ही निजी कारणों से कोच पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे BCCI ने स्वीकार भी कर लिया था. भारतीय महिला क्रिकेट टीम जब 2017 के आईसीसी विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी, तो उसके कोच तुषार अरोठे ही थे.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *