- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- After Getting D merit Marks, Cricket Match Is Being Held For The First Time In Holkar Stadium.
इंदौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 सितंबर को होलकर स्टेडियम में एक दिवसीय क्रिकेट मैच खेला जाएगा। मैच से पहले मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है। हालांकि पिछले दिनों हुई तेज बारिश के कारण मैदान को कवर्स से ढंका गया था।
मंगलवार को धूप निकलने के बाद कवर्स हटा दिए गए हैं और कुछ समय के लिए विकेट को भी खोला गया। पिच क्यूरेटर मनोहर जामले के नेतृत्व में 120 ग्राउंड स्टाफ की टीम मैदान को सुरक्षित रखने का काम कर रही है।
आसमान साफ रहने पर मैदान को खुला रखा जाता है। शाम के समय और बारिश की आशंका देखते ही मैदान पर कवर्स डाल दिए जाते हैं। इंदौर के दर्शकों के लिए यह अच्छी खबर है कि बारिश से मैदान को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
ग्राउंड स्टाफ मैदान पर पट्टे बना रहे हैं, जिससे मैदान सुंदर दिखे। डी-मेरिट अंक मिलने के बाद होलकर स्टेडियम में पहली बार मुकाबला हो रहा है। अभी तक मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं। हालांकि मौसम विभाग अगले तीन-चार दिन में प्रदेश में बारिश की आशंका जता रहा है। ऐसे में ग्राउंड स्टाफ के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी कि वह मैदान को खेलने लायक बना सके।