नई दिल्ली: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले भारत-अफगानिस्तान विश्व कप क्रिकेट मैच के मद्देनजर एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से स्टेडियम के आसपास की सड़कों से परहेज करने को कहा। मैच आज दोपहर 2 बजे शुरू होगा। एडवाइजरी के अनुसार, बहादुरशाह जफर मार्ग और जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर ‘डायवर्जन’ या प्रतिबंध रहेगा। दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली मार्ग तक भारी वाहन और बसों पर रोक रहेगी।
ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को सलाह दी है कि वे राजघाट से जवाहर लाल नेहरू मार्ग, कमला मार्केट चौराहे से राजघाट, तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट, रामचरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट तक यात्रा से परहेज करें। परामर्श के अनुसार स्टेडियम के नजदीक ‘लेबल’ वाले वाहनों के लिए सीमित पार्किंग ही उपलब्ध है। वैध पार्किंग ‘लेबल’ वाले वाहनों को ही स्टेडियम के आसपास जाने की अनुमति होगी।
दिल्ली में आज आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। इसके लिए अरुण जेटली स्टेडियम में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टि से सारी तैयारियां कर ली गई है। स्टेडियम के बाहर सुरक्षा व्यवस्था, दर्शकों के प्रवेश और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। डे नाइट मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। इसके लिए स्टेडियम के गेट 12 बजे खोल दिए जाएंगे। 12 बजे से प्रवेश शुरू होगा जो मैच खत्म होने तक चलता रहेगा। स्टेडियम में दर्शकों के प्रवेश के लिए स्टेडियम के 18 गेट से प्रवेश की व्यवस्था की गई है।