‘भारत की जीत पर झूम उठा पूरा देश, लेकिन मोहब्बत की दुकान से एक शब्द…’, CM हिमंत बिस्वा सरमा का तंज


Himanta Biswa Sarma on Congress: गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम शनिवार (14 अक्टूबर) को विश्वकप के मैच में भारत ने एकतरफा मुकाबले में भारत को हराया था. भारत की जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई बड़े नेताओं ने टीम इंडिया को बधाई दी.

इसे लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूरे देश ने भारत की जीत का जश्न मनाया, लेकिन एक भी विपक्षी नेता ने भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई नहीं दी.

असम के सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना

असम के सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “भारत ने विश्व कप क्रिकेट में पाकिस्तान को हराया. भारत की इस जीत पर पूरा देश खुशी से झूम उठा और जश्न मनाया, लेकिन ‘मोहब्बत की दुकान’ की तरफ से एक शब्द भी नहीं निकला.” टीम इंडिया की जीत पर शनिवार को पीएम मोदी एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भारतीय टीम ने सर्वांगीण उत्कृष्टता के दम पर अहमदाबाद में एक शानदार जीत हासिल की. इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया को आगे के मैच के लिए बधाई दी.

स्टेडियम में मौजूद थे गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भारत-पाकिस्तान का मैच देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचे थे. उन्होंने भी भारतीय टीम को इस जीत की बधाई दी. इसके अलावा गुजरात के सीएम भूपेंद्र पेटल, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने भारतीय टीम को बधाई दी. इस मैच में पाकिस्तान खिलाड़ियों के आगे भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की तरफ से जय श्री राम के नारे लगाए, जिसे लेकर भी राजनीति तेज हो गई है.

इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टीम ने जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की टीम को 192 रनों पर समेट दिया. बाद में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 3 विकेट खोकर जीत दर्ज की. स्टेडियम में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की ओर से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भारतीय टीम की जर्सी गिफ्ट की गई.

ये भी पढ़ें:  Telangana election 2023: 2 BHK घर, 400 में सिलेंडर, 5 लाख का बीमा… BRS ने मैनिफेस्टो में लगाई ‘तोहफों’ की झड़ी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *