भारत के ये फेमस फूड आइटम्‍स विदेशों में हैं बैन, गलती से भी करें खरीदने की गलती


खान-पान के मामले में हमारे देश बहुत आगे है। यहां हर गली-मोहल्ले में आपको हर कदम पर खाने की एक अलग वैरायटी मिल जाती है। इतना ही नहीं भारत में मार्केट से लेकर कई ऐसी जगहें हैं, जिसे सिर्फ खाने-पीने के लिए ही फेमस हैं। बेमिसाल बात तो यह है कि यहां खाने-पीने को लेकर ज्यादा नियम-कायदे नहीं बनाए गए हैं। 

आप नॉन-वेज से लेकर वेज आइटम्स को आसानी से खरीद सकते हैं। वहीं, कुछ फूड आइटम्स ऐसे हैं जिन्हें बड़े चाव से खाया जाता है। मगर भारत के कुछ आइटम्स ऐसे हैं जिन्हें सिर्फ भारत में ही खाया जा सकता है, क्योंकि कई दूसरे देशों में ये आइटम बैन हैं। क्या आपको इस बारे में जानकारी है, अगर नहीं तो इस लेख में विस्तार से जानते हैं।

अमेरिका में बैन है घी

ghee banned in aboard

भारत एक ऐसा देश है जहां घी और तेल भरपूर खाया जाता है। बिना घी के भारत में शायद ही कोई डिश होगी, जिसे बनाया जाता होगा। कुल मिलाकर हम कह सकते हैं कि भारत में घी एक सुपरफूड है, जिससे हमारे शरीर को जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं। 

मगर क्या आपको पता है कि अमेरिका में यह बैन है, क्योंकि उनके मुताबिक घी हाई ब्लड प्रेशर और मोटापे जैसी बीमारियों को बढ़ावा देता है। वहां घी का इस्तेमालकरने से बचा जाता है। 

इसे जरूर पढ़ें- इस खट्टे-मीठे फल के बारे में नहीं जानते होंगे आप, खाने में होता है बेहद स्वादिष्ट

कनाडा में बैन है जेली वाली कैंडीज 

Banned food items

हमारे यहां तो हर बच्चा जेली वाली कैंडी खाता हुआ दिखेगा। कलरफुल और सॉफ्ट होने की वजह से बच्चे इसे ज्यादा पसंद करते हैं। मगर कनाडा जैसे देश में जेली वाली कैंडी खाना मना है, क्योंकि इससे बच्चों की हेल्थ पर काफी असर पड़ता है। इसलिए वहां आपको किसी भी दुकान पर जेली वाली कैंडीज नहीं मिलेंगी।  

हालांकि, कनाडा के अलावा ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका जैसे देशों में भी कैंडीज पर बैन लगाया है। वहां के एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि इन कैंडी को बच्चे ज्यादा खाते हैं, जिससे उनकी हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है। 

फ्रांस में बैन है कैचअप   

बर्गर हो, पिज्जा हो, सैंडविच हो या फिर कोई नॉन वेज आइटम…कैचअप के बिना बिल्कुल अधूरा लगता है। मगर क्या आपको पता है कि हमारे यहां इनते शौक से खाया जाने वाला कैचअप किसी देश में बैन भी हो सकता है। 

जी हां, आपने सही सुना…फ्रांस जैसे मशहूर देश में कैचअप पर पाबंदी लगाई गई है। वहां के स्कूल्स में तो कैचअप बिल्कुल भी नहीं खाया जाता, यहां के स्कूलों में केवल फ्रांस की ट्रेडिशनल कुजींस को ही प्रमोट किया जाता है। जबकि फ्रांस के होटल और कैफे में फ्रेंच फ्राइज के साथ कैचअप भी परोसा जाता है।   

वेनिस में बैन है कबाब

banned food items of kebab

आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत के पुरानी दिल्ली में बड़े ही चाव से खाए जाने वाले कबाब इटली के वेनिस में बैन हैं। यह फैसला वहां की सरकार ने 2017 में लिया था, ताकि इससे शहर की परंपरा और अनुशासन बना रहे। वहां के किसी भी दुकान पर कबाब नहीं मिलेंगे।

शहर के ऐतिहासिक वातावरण और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए इटली और वेनिस में किसी भी तरह के कबाब, ग्रिल्ड मीट आदि पर भी पाबंदी है। (कबाब बनाते समय इन बातों का रखेंगी ध्यान तो टेस्ट हो जाएगा लाजवाब)

नॉर्वे में बैन है मैक्रोनी 

आपने कभी सुना है कि किसी फूड आइटम को केवल उसके कलर की वजह से बैन कर दिया गया हो। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है, मगर ऐसा हुआ है। नॉर्वे और ऑस्ट्रेलिया में कलर नंबर 6 वाले सभी फूड आइटम्‍स बैन हैं, जिसमें मैक्रोनी और चीज भी आता है। 

इसे जरूर पढ़ें- फ्रिज में रखने से सूख गए हैं नींबू, तो फेंकने की बजाय ऐसे करें इस्तेमाल

जी हां, नॉर्वे और ऑस्ट्रेलिया में इस कलर के फूड आइटम्‍स को बच्चों के लिए अच्‍छा नहीं माना जाता है। कहा जाता है कि इसका सेवन करने से आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

इसके अलावा, भारत में बिकने वाली रेड बुल ड्रिंक, सिर दर्द की दवा और विक्स वेपर अप भी कई देशों में बैन है। इसका सेवन दूसरे देशों में नहीं किया जाता।

 

तो यह थी कुछ चीजें जो दुनिया भर के कई देशों में बैन हैं, मगर भारत में ये चीजें आपको बड़ा आसानी से मिल जाएंगी। यह आर्टिकल अगर आपको पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)  


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *