चेन्नई से पुणे जा रही भारत गौरव ट्रेन के 40 यात्रियों की तबितय अचानक फूड पॉइजनिंग की वजह से एक साथ खराब हो गया है. न्यूज एजेंसी ANI ने अपनी एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है. इस रिपोर्ट में रेल मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि एक प्राइवेट कंपनी भारत गौरव ट्रेन में फूड सर्विस मुहैया कराती है. अब रेल मंत्रालय इस कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.
अभी तक इन 40 यात्रियों में फूड पॉइजनिंग की वजह के बारे में पता नहीं लगा है. जांच के लिए खाने का सैम्पल ले लिया गया है. इस पूरे मामले पर जांच भी शुरू कर दी गई है.
एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि मंगलवार देर रात 10:45 बजे पुणे रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों को इस बारे में जानकारी मिली है. यात्रियों ने पेट दर्द, उलटी, दस्त और चक्कर आने की शिकायत की थी. रिस्पॉन्स में रेलवे अस्पताल से एक टीम को पुणे स्टेशन पर भेजा गया है.
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पुणे स्टेशन पर रात 11:25 बजे ट्रेन पहुंची और तुरंत ही यात्रियों का उपचार शुरू कर दिया गया. यात्रियों को ट्रेन से उतारकर प्लैटफॉर्म पर ही सबसे पहला उपचार किया गया. किसी यात्री को अस्पताल भरने की जानकारी नहीं है.