भारत दौरे पर आएंगी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमें, खेले जाएंगे इतने मुकाबले


भारत दौरे पर आएंगी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमें, खेले जाएंगे इतने मुकाबले 



खेलकूद
1 मिनट में पढ़ें

Oct 25, 2023

09:59 pm

दिसंबर में भारत का दौरा करेंगी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टीम (तस्वीर: एक्स/@BCCIWomen)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगले कुछ महीनों में कुल 11 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। इनमें 2 टेस्ट मैच भी शामिल हैं।

ये सभी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में ही खेले जाएंगे।

भारतीय टीम उस दौरान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ टी-20 अंतरराष्ट्री, टेस्ट और वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। यह दौरा दो महीने तक चलेगा।

सीरीज की शुरुआत नवंबर के आखिरी सप्ताह में होगी और जनवरी के दूसरे सप्ताह में समापन होगा।

ऑस्ट्रेलिया टीम खेलेगी 7 मैच

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम क्रमशः 4 और 7 मैचों के लिए भारत का दौरा करेंगी। दोनों ही सीरीज एक से अधिक प्रारूप में होंगी।

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम जहां 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय और 1 टेस्ट खेलेगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया महिला टीम 1 टेस्ट और 3 वनडे और 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलेगी।

इन अंतरराष्ट्रीय मैचों से पहले भारत-A और इंग्लैंड-A महिला टीमों के बीच मुंबई में ही 1 ‘A’ सीरीज खेली जाएगी।

इन तारीखों पर खेले जा सकते हैं मुकाबले

रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 6, 9 और 10 दिसंबर को डीवाई पाटिल स्टेडियम में होंगे। 17 दिसंबर से वानखेड़े स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट होगा।

ऑस्ट्रेलिया दिसंबर के मध्य में 1 महीने के लिए मुंबई आएगी और 21 दिसंबर से टेस्ट मैच के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

इसके बाद 3 वनडे 28, 30 दिसंबर और 2 जनवरी को खेले जाएंगे, जबकि 5, 7 और 9 जनवरी को वानखेड़े स्टेडियम में टी-20 मुकाबलो होंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *