भारत-नीदरलैंड्स मैच से पहले ICC ने उठाया कड़ा कदम, पूरे क्रिकेट बोर्ड को किया सस्पेंड


ICC: वर्ल्ड कप 2023 में रोजाना एक से बढ़कर एक मुकाबले खेले जा रहे हैं। कल यानी 11 नवंबर को दो मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद 12 नवंबर को भारत और नीदरलैंड का मुकाबला होगा जो कि लीग स्टेज में वर्ल्ड कप 2023 का आखिरी मुकाबला होगा।

उस मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर आई है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी (ICC) ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को बैन कर दिया है।  आखिर क्यों आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को बैन किया है? क्या है इसके पीछे की वजह? आइए जानते हैं इस खबर में।

ICC ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को किया बैन

ब्रेकिंग न्यूज: भारत-नीदरलैंड्स मैच से पहले ICC ने उठाया कड़ा कदम, पूरे क्रिकेट बोर्ड को किया सस्पेंड 1

कल यानी  9 नवंबर को श्रीलंका क्रिकेट टीम ने  वर्ल्ड कप 2023 में अपना आखिरी मुकाबला खेला था। जो कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ था इस मुकाबले न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से मात दी थी।  हार के साथ श्रीलंका न सिर्फ वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुई बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर हो गई।  श्रीलंका पर  हार का दुख हावी था कि उन्हें एक और तगड़ा झटका मिल गया।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को तत्काल प्रभाव से बैन कर दिया।  आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की सदस्यता को बर्खास्त कर दिया।  एक और जहां वर्ल्ड कप में श्रीलंका का प्रदर्शन काफी खराब रहा है ऊपर से आईसीसी (ICC) का यह फैसला श्रीलंका क्रिकेट को काफी मुश्किल में डाल सकता है।

श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड में सरकारी हस्तक्षेप के चलते किया बैन

श्रीलंका क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन और भारत के खिलाफ 55 रन पर ऑल आउट होने के बाद श्रीलंका सरकार ने श्रीलंका क्रिकेट टीम पर जांच कमेटी बिठाई और श्रीलंका वापस लौटने पर टीम से पूरी रिपोर्ट भी देने को कहा।  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी(ICC) ने इसे कामकाज में दखलअंदाजी माना है और इसी के चलते आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड करने का फैसला लिया है।

आपको बता दें वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के चलते श्रीलंका सरकार ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त कर दिया था लेकिन कोर्ट के आदेश पर उसे बहाल भी कर दिया गया था।  अब देखना होगा श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के विषय पर आईसीसी क्या फैसला लेती है और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड आईसीसी के फैसले को किस तरह चुनौती देता है।

Also Read:इस समीकरण से पाकिस्तान अभी भी कर रही सेमीफाइनल के लिए आसानी से क्वालीफाई, भारत से 15 नवंबर को होगी भिडंत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *