सौरभ शर्मा-सोलन
भारत-न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को खेले गए वल्र्ड कप के सेमीफाइनल मैच का जादू सोलन के क्रिकेट प्रेमियों पर भी सिर चढक़र बोला। विराट कोहली की 50वीं वनडे सेंचुरी के साथ क्रिकेट फैन्स का मजा भी दोगुना हो गया। भाई दूज की छुट्टी मना रहे लोगों ने अपने-अपने घरों में दोपहर होते ही टीवी सेट ऑन कर लिए। वहीं, जो लोग अपने-अपने कार्यालयों में थे उन्होंने भी मोबाइल चालू कर मैच का लुत्फ उठाया। इतना ही नहीं सोलन शहर के कई इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप ऑनर्स ने तो दुकान के बाहर ही बड़ी एलईडी लगाकर लोगों को मैच का आनंद देने में पूरा सहयोग दिया। वल्र्ड के लीग मैचों में भारतीय टीम ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया और अपने सभी 9 मैच जीतकर न केवल सेमीफाइनल में जगह बनाई बल्कि टेबल में भी टॉप। भारतीय टीम की इस बेहतरीन परफार्मेंस पर सभी क्रिकेट प्रेमी काफी खुश हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि वल्र्ड कप की ट्राफी भारत की झोली में होगी।
टीम के इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-न्यूजीलैंड के मैच को देखने के लिए सोलन के क्रिकेट प्रेमियों में भी काफी उत्सुकता देखी गई। क्रिकेट प्रेमियों को असुविधा न हो इसलिए माल रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम मालिक ने दुकान से बाहर एलईडी पर भी मैच चला दिया। इसके बाद वहां धीरे-धीरे दर्शक इकट्ठा होने शुरू हो गए। भारत की बल्लेबाजी को सभी ने खूब एन्जॉय किया और हर चौके-छक्के पर खूब तालियां भी बजाई। इन क्रिकेट प्रेमियों का मजा तब दोगुना हो गया जब विराट कोहली ने अपने करियर की 50वीं वनडे सेंचुरी लगा दी। वहीं, श्रेयस अय्यर के शतक मारते ही दर्शकों की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।