
इमेज स्रोत, EPA-EFE/REX/Shutterstock
20 मिनट पहले
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म ने मंगलवार को कहा कि उनकी टीम ने वनडे विश्व कप के लिए होमवर्क किया है.
5 अक्तूबर से भारत में शुरू हो रहे विश्व कप में पाकिस्तान की टीम के अधिकतर खिलाड़ियों ने भारत में कभी मैच नहीं खेला है.
पाकिस्तानी टीम को वीज़ा आख़िरकार सोमवार की रात को मिल गया था और टीम बुधवार को दुबई के रास्ते हैदराबाद पहुंच रही है.
मोहम्मद नवाज़ और आग़ा सलमान ही भारत में खेल पाए हैं जबकि साल 2016 में टी-20 विश्व कप के दौरान चोट की वजह से बाबर भारत की यात्रा नहीं कर पाए थे.
विश्व कप दौरे से पहले प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बाबर आज़म ने कहा, “हम भारत में पहले नहीं खेले हैं लेकिन हम इसका दबाव नहीं ले रहे हैं.”
“हमने अपनी रिसर्च की है और हमने सुना है कि वहां की कंडीशन दूसरे एशियाई देशों जैसी ही हैं.”

इमेज स्रोत, EPA-EFE/REX/Shutterstock
भारत से मुक़ाबले का है बाबर को इंतज़ार
बाबर आज़म ने कहा, “इस बार कप्तान के रूप में यात्रा करना मेरे लिए काफ़ी सम्मान की बात है. मुझे उम्मीद है कि इस बार हम ट्रॉफ़ी के साथ वापस आएंगे.”
इस समय बाबर आज़म एक प्रमुख बल्लेबाज़ हैं और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वो इस वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए अहम रन बनाएंगे.
वो ख़ासतौर से 14 अक्तूबर को अहमदाबाद में भारत के साथ होने वाले बड़े मुक़ाबले की ओर देख रहे हैं.
बाबर आज़म कहते हैं, “मैं अहमदाबाद में खेलने को लेकर उत्साहित हूं क्योंकि उस दौरान स्टेडियम खचाखच भरा रहेगा. मैं अपनी क्षमता के मुताबिक़ बेस्ट करने की कोशिश करूंगा.”
“मुझे अपनी व्यक्तिगत सराहना की चिंता नहीं है, मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं जो भी करूं वो टीम के परिणाम में मदद करे.”
बाबर कहते हैं, “जब भी कोई टूर आता है तो मैं कुछ समय उसकी योजना बनाने में बिताता हूं. मैं उसके हिसाब से (जिसका सामना टीम करने जा रही है) तैयारी करता हूं और ख़ुद के लिए लक्ष्य बनाता हूं.”
“मैं ख़ुद के लिए लक्ष्य बनाता हूं और ग्राउंड पर 100 फ़ीसदी देता हूं. यह आपको हीरो बनाने का एक मौक़ा होता है और हर विश्व कप का प्रदर्शन आपको एक दूसरे तरह का आत्मविश्वास देता है.”
वो कहते हैं कि वर्ल्ड कप के दौरान हर कोई अपने बेस्ट पर होता है और जब भी आप वहां पर प्रदर्शन करते हैं तो यह एक अलग तरह की फ़ीलिंग होती है.

इमेज स्रोत, EPA-EFE/REX/Shutterstock
पाकिस्तानी टीम में क्या हैं दिक़्क़तें?
हाल ही में एशिया कप के दौरान पाकिस्तान ख़ाली हाथ अपने देश वापस लौटा था. वहीं उनके तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं. इसके साथ ही पाकिस्तान के साथ बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में कई समस्याएं हैं जिसका टीम सामना कर रही है.
इस पर कप्तान बाबर आज़म कहते हैं, “हम जानते हैं कि फ़ील्डिंग और मिडिल ओवर्स में हमारे विकेट लेने की क्षमता में ख़ामियां रही हैं लेकिन हम इस पर काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि हम इसे नहीं दोहराएंगे और उसके हिसाब से हमारे प्लान हैं. आप जितना क्रिकेट खेलते हैं, आप उतना सीखते हैं.”
वो खिलाड़ी जो इस समय संघर्ष कर रहे हैं उनका ज़िक्र करते हुए बाबर ने कहा कि उनका समर्थन करने की ज़रूरत है. ग़ौरतलब है कि एशिया कप में फ़ख़र ज़मां और शादाब ख़ान अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं दे पाए थे.
बाबर आज़म कहते हैं, “जब आप बेहतर खेलते हैं और फ़ॉर्म में रहते हैं तो आप खेलते रहना चाहते हैं लेकिन जब आप ग़लतियां करते हैं तो यह अलग होता है. आप उसका आंकलन अलग तरह से करते हैं और आपको इस पर काम करना होता है ख़ासतौर पर जब मुख्य खिलाड़ी संघर्ष कर रहा हो.”
“आपको संघर्ष कर रहे खिलाड़ी का समर्थन करने की ज़रूरत होती है क्योंकि उनकी बाहर आलोचना की जाती है.”
“ड्रेसिंग रूप में उन्हें विश्वास दिलाना बेहद ज़रूरी होता है क्योंकि ये वही लड़के हैं जो हमें लगातार जीत दिलाते रहे हैं.”
“स्पिनर्स (शादाब और नवाज़) की बेहद आलोचना होती रही है. उनके कुछ बुरे दिन रहे हैं लेकिन वे आम खिलाड़ी नहीं हैं. पाकिस्तान टीम के लिए खेलना आसान नहीं है क्योंकि वो यहां पर अपने प्रदर्शन की वजह से हैं. मेरा इनमें पूरा विश्वास है.”

इमेज स्रोत, Reuters
भारत के वीज़ा पर क्या बोले बाबर
पाकिस्तानी टीम को भारत का वीज़ा मिलने में देरी हुई लेकिन इसने बाबर को अतिरिक्त दबाव नहीं दिया.
वो कहते हैं, “वीज़ा अब है और जहां तक मैं जानता हूं अब हमें जाना चाहिए. जहां तक खिलाड़ियों के अनुबंध की बात है उन पर अभी भी बातचीत होनी है लेकिन हमें उम्मीद है कि पीसीबी इस पर काम करेगा और हमारे हित हमेशा उसके दिल में होते हैं.”
28 वर्षीय बाबर ने कहा कि घायल तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह के न होने की कमी टीम को खलेगी.
उन्होंने एशिया कप में मिली हार को लेकर भी कहा कि इससे ड्रेसिंग रूप में कोई मतभेद नहीं पैदा हुए हैं.
वो कहते हैं, “ड्रेसिंग रूम में कोई दुर्भावना नहीं है. हर हार के बाद चर्चा होती है लेकिन उन्हें पूरी तरह से दूसरा रूप दे दिया गया. पूरी टीम परिवार की तरह है और उसमें प्यार और सम्मान है.”
पिछले दिनों ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि एशिया कप में हार को लेकर बाबर आज़म और शाहीन अफ़रीदी के बीच विवाद हुआ था.
नसीम शाह की जगह टीम में हसन अली को जगह दी गई है. बाबर का कहना है कि उन्हें उनके अनुभव के आधार पर चुना गया है.
“हमें नसीम शाह की कमी खलेगी लेकिन शाहीन और नसीम की जोड़ी हमें अलग धार देती थी. उनकी जगह किसी और को चुनना आसान नहीं था लेकिन हम तैयार हैं और हमें इंज़माम-उल-हक़ (मुख्य चयनकर्ता) से भी सलाह मिलती है.”
“हमने हसन अली को उनके अनुभव के आधार पर चुना क्योंकि वो पहले भी वर्ल्ड कप खेल चुके हैं. मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता हूं कि कौन नई गेंद से या पुरानी गेंद से गेंदबाज़ी करेगा क्योंकि हम अभी अपनी रणनीति नहीं बता सकते हैं.”
“लेकिन अभी हमने कोई ठोस प्लान नहीं बनाया है. जब भारत के दौरे पर हम रहेंगे तब ये ज़्यादा साफ़ होगा क्योंकि हम वहां की स्थिति का ठीक से आंकलन कर पाएंगे.”