भारत-पाकिस्तान मैच के 14 हजार टिकट और रिलीज करेगा BCCI: आज दोपहर 12:00 बजे से बिक्री, क्रिकेट वर्ल्ड कप की ऑफिशियल वेबसाइट से ले सकेंगे


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • India Vs Pakistan Match Ticket | World Cup 2023 BCCI Will Release 14 Thousand More Tickets For India Pakistan Match; Babar Azamrohit Sharmavirat Kohli Shaheen Shah Afridi

मुंबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। - Dainik Bhaskar

वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा।

BCCI वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच के 14 हजार टिकट और रिलीज करने जा रहा है। फैंस ये टिकट रविवार को दोपहर 12 बजे से वर्ल्ड कप की ऑफिशियल टिकट वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं। यह जानकारी बोर्ड ने शनिवार रात को दी। बोर्ड ने बताया कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले के लिए और टिकट रिलीज किए जाएंगे।

बोर्ड ने तीसरी बार टिकट रिलीज करने का फैसला फैंस की नाराजगी के बाद लिया है। भारतीय बोर्ड ने वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले अगस्त के अंत में वर्ल्ड कप के 4 लाख टिकट रिलीज किए थे, जो कुछ ही मिनट में बिक गए। ऐसे में फैंस भड़क गए और सोशल मीडिया पर बोर्ड की आलोचना करने लगे।

कैसे खरीद सकते हैं टिकट
फैंस भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट रविवार दोपहर 12 बजे क्रिकेट वर्ल्ड कप की वेबसाइट- https://tickets.cricketworldcup.com. से खरीद सकते हैं। इसके लिए फैंस को कुछ गाइडलाइंस का पालन करना होगा।

भारत के मैचों का शेड्यूल…

3 सितंबर को 10 मिनट में बिक गए थे टिकट
भारत के वर्ल्ड कप मैचों के टिकट 6 अलग-अलग फेज में बिके थे, लेकिन टिकट बिक्री शुरू होने के कुछ मिनटों में सभी टिकट खत्म हो गए। 3 सितंबर को भारत-पाक मैच के टिकट बिके थे। पहले तो टिकट बिक्री वेबसाइट का होम स्क्रीन रिफ्रेश होता रहा और फिर सभी टिकट सोल्ड आउट होने की जानकारी दे दी गई। ऐसे में कई फैंस को टिकट खरीदने का मौका तक नहीं मिल सका।

ओपनिंग मैच में कम दर्शक पहुंचे
वर्ल्ड कप का ओपनिंग मैच अहमदाबाद में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इस मुकाबले के दौरान करीब 47 हजार दर्शक पहुंचे, लेकिन दर्शक क्षमता 1.32 लाख होने के कारण स्टेडियम खाली नजर आया। अधिकांश सीटें खाली होने के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने स्टूडेंट्स के लिए फ्री एंट्री देने की मांग की थी।

इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच के दौरान अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम खाली नजर आया था।

इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मैच के दौरान अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम खाली नजर आया था।

भारत का पहला मैच आज चेन्नई में
वर्ल्ड कप में रविवार को भारतीय टीम का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जाएगा। वर्ल्ड कप मैच 10 शहर में खेले जा रहे हैं। टीम इंडिया का आखिरी मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ 12 नवंबर को खेला जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *