11:04 am
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज जो रूट ने रांची में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ चौथे टेस्ट में बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है।
इंग्लैंड की पहली पारी में अपना 7वां रन बनाते ही उनके टेस्ट क्रिकेट में 11,500 रन पूरे हो गए हैं। वह ऐसा करने वाले इंग्लैंड के केवल दूसरे बल्लेबाज हैं।
इससे पहले वह तीसरे टेस्ट में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में 50 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।
आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
अगली खबर
सर्वाधिक
इंग्लैंड के लिए कुक ने बनाए हैं सर्वाधिक टेस्ट रन
इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सर्वाधिक रन पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक के नाम है। उन्होंने 161 टेस्ट की 291 पारियों में 45.35 की औसत से 12,472 रन बनाए हैं।
इसी तरह रूट टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनियां के 10वें बल्लेबाज हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 200 टेस्ट की 329 पारियों में 53.78 की उम्दा औसत के साथ 15,921 रन अपने नाम किए हैं।
फॉर्म
सीरीज में कैसा रहा है रूट का प्रदर्शन?
रूट इस समय बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। वह पिछली 14 पारियों में 2 अर्धशतक जमा पाए हैं।
इस सीरीज में हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में वह 29 और 2 के स्कोर कर पाए थे। विशाखापट्टनम टेस्ट में उन्होंने सिर्फ 5 और 16 के स्कोर बनाए।
राजकोट में हुए तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों में भी वह 18 और 7 के ही स्कोर बना पाए। वह ज्यादातर पारियों में बड़े शॉट लगाने के कारण आउट हुए।
करियर
सक्रिय खिलाड़ियों में रूट के नाम है सर्वाधिक टेस्ट रन
रूट एक दशक से अधिक समय से टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के मुख्य मध्यक्रम बल्लेबाज रहे हैं।
वह वर्तमान में इस प्रारूप में सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
इस मामले में रूट 139 मैच की 254 पारियों में 49.64 की उम्दा औसत के साथ 11,500 रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।
उनके नाम 30 शतक और 60 अर्धशतक हैं। टेस्ट इतिहास में केवल 6 खिलाड़ियों ने ही 12,000 से अधिक रन बनाए हैं।