
https://fb.watch/nLd3kIzwPI/
धर्मशाला। आईसीसी विश्व कप के 22 अक्तूबर को भारत और न्यूजीलैंड के हाई वोल्टेज मैच का क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है। फैन्स में मैच को लेकर जबरदस्त क्रेज है, लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत टिकटों को लेकर है।
लोगों को मैच देखने के लिए टिकटें ही नहीं मिल रही हैं। मारामारी का यह आलम बुधवार को धर्मशाला में एचपीसीए स्टेडियम के टिकट काउंटर पर देखने को मिला, जब क्रिकेट प्रेमी अल सुबह ही टिकट लेने लाइन में खड़े हो गए, लेकिन एचपीसीए ने टिकट काउंटर ही नहीं खोला, जिसके चलते युवा आक्रोषित हो उठे और काउंटर के बाहर जबरदस्त नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान टिकट न मिलने से कई युवा निराश दिखे और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को कोसते रहे।