Haier ने भारत में एक नई स्मार्ट टीवी की सीरीज लॉन्च किया है. इस टीवी सीरीज का नाम Haier 4K OLED है. इस टीवी सीरीज को कंपनी ने मॉडल नंबर S800QT QLED के साथ लॉन्च किया है. इस स्मार्ट टीवी को कुल 4 स्क्रीन साइज 43 इंच, 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच में लॉन्च किया गया है. आइए हम आपको इस टीवी की खासियत बताते हैं.