- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Virat Kohli; Asia Cup Final India Vs Sri Lanka LIVE Score Update; Rohit Sharma | Shubman Gill, Ravindra Jadeja KL Rahul
कोलंबोएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एशिया कप का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 7.4 ओवर में 6 विकेट पर 12 रन बना लिए हैं। कुसल मेंडिस दसुन शनाका क्रीज पर हैं।
सिराज ने 5 विकेट झटके हैं। उन्होंने चरिथ असालंका, सदीरा समरविक्रमा, पथुम निसांका और दसुन शनाका को आउट किया।
आधे घंटे देरी से शुरू हुआ फाइनल
फाइनल शुरू होने में बारिश के कारण देरी हुई। फाइनल 3 बजे की जगह 3 बजकर 40 मिनट पर शुरू हुआ। टॉस होने के तुरंत बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई, जो बाद में तेज हो गई।

बूंदाबांदी शुरू होते ही आर प्रेमदासा स्टेडियम के ग्राउंड स्टॉफ ने मैदान को कवर कर दिया।
एक-एक बदलाव के साथ उतरीं दोनों टीमें फाइनल मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों में एक-एक बदलाव किए गए हैं। श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने चोटिल महीश तीक्षणा की जगह दुशन हेमंथ को खिलाया है, जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चोट के कारण बाहर हुए अक्षर पटेल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया है।

श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेल्लालागे, दुशन हेमंथ, मथीश पथिराना और कसुन रजिथा।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
देखिए भारत-श्रीलंका फाइनल मैच के फोटो

फाइनल मैच से पहले रणनीति बनाते भारतीय कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा।

वार्मअप के दौरान भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली।
बारिश हुई तो क्या होगा?
फाइनल मैच आज बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एक रिजर्व-डे (सोमवार, 18 सितंबर) रखा है। यदि रिजर्व डे पर भी बारिश होती है, तो भारत और श्रीलंका दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।यहां भारत के पास 5 साल का खिताबी सूख खत्म करने का मौका होगा, जबकि डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका अपने खिताब का बचाव करना चाहेगी। दोनों टीमें एशिया कप के वनडे फॉर्मेट के फाइनल में 8वीं बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले खेले गए 7 फाइनल में से 4 भारत ने जीते, जबकि 3 में श्रीलंका को सफलता मिली।

फाइनल से पहले फोटो शूट के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका।
हेड टु हेड
ओवरऑल भारत और श्रीलंका के बीच 166 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। भारत ने 97 और श्रीलंका ने 57 मैचों में जीत हासिल की है। 11 मैच नो रिजल्ट और एक मैच टाई रहा है।
एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में इन टीमों का हेड टु हेड कैसा रहा है, यह आप अगली तस्वीर में देख सकते हैं…

शुभमन गिल टूर्नामेंट में भारत के टॉप स्कोरर
टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हो गए हैं। उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को फाइनल के लिए कोलंबो में बुलाया गया है। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसके लिए अब तक कोई बयान नहीं जारी किया है।
एशिया कप 2023 में भारत के लिए ओपनर शुभमन गिल टॉप स्कोरर रहे हैं। वहीं, कुलदीप यादव टॉप विकेट टेकर हैं। एशिया कप 2023 में भारत के टॉप बैटर और बेस्ट बॉलर का प्रदर्शन अगले ग्राफिक में देखिए…

श्रीलंका की ओर से समरविक्रमा के नाम सबसे ज्यादा रन
श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्षणा इंजरी के कारण फाइनल से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने तीक्षणा की चोट पर अपडेट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि तीक्षणा फाइनल के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
श्रीलंका की ओर से एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा रन सदीरा समरविक्रमा के नाम है। मथीश पथिराना ने श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। एशिया कप 2023 में श्रीलंका के टॉप बैटर और बेस्ट बॉलर का प्रदर्शन अगले ग्राफिक में देखिए…
