Samsung BKC Store: दूसरी टेक्नोलॉजी कंपनियों की तरह ही सैमसंग भी AI पर बड़ा दांव लगा रहा है. कंपनी के वायस चेयरमैन, CEO और डिवाइस एक्सपीरियंस हेड JH Han ने हाल में Samsung BKC स्टोर का जायजा लिया. उन्होंने भारत और सैमसंग को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं. इसके साथ ही उन्होंने AI को लेकर भी बातचीत की है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.