- Hindi News
- National
- Breaking News LIVE Updates; Satyendra Jain Case | Rajasthan Delhi Mumbai News
36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

राजधानी दिल्ली में सिंगापुर के फर्जी नंबर वाली एक संदिग्ध कार घूमती नजर आई है। भारत में मौजूद सिंगापुर के हाई कमीशन ने इसकी जानकारी दी। हाई कमिश्नर सायमन वॉन्ग ने कार की तस्वीर भी शेयर की। उन्होंने लिखा- अलर्ट। 63 CD नंबर प्लेट वाली ये कार सिंगापुर एम्बेसी की नहीं है। हमने भारत के विदेश मंत्रालय को इसकी जानकारी दे दी है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास कार दिखने पर खास सावधानी बरतें।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
सुप्रीम कोर्ट ने AAP नेता सत्येन्द्र जैन की अंतरिम जमानत 4 दिसंबर तक बढ़ाई

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार 24 नवंबर को मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र कुमार जैन की अंतरिम जमानत 4 दिसंबर तक बढ़ा दी है। सत्येंद्र की रेग्युलर जमानत याचिका पर सुनवाई अगले महीने होगी। जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की बेंच ने तारीख आगे बढ़ा दी, क्योंकि मामले की अध्यक्षता कर रहे जस्टिस ए एस बोपन्ना आज बेंच में मौजूद नहीं थे।
मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली, बिटकॉइन में 1 मिलियन डॉलर की मांग

मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एयरपोर्ट अथॉर्रिटी को धमकी भरा एक मेल मिला है। जिसमें धमकी देने वाले ने 48 घंटों के भीतर बिटकॉइन में 1 मिलियन डॉलर की मांग की। मुंबई की सहार पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने IP एड्रेस का पता लगा लिया गया है।
तेलंगाना में कार से 5 करोड़ रुपए बरामद हुए, 30 नवंबर को राज्य में है विधानसभा चुनाव

तेलंगाना के रंगारेड्डी में गुरुवार को पुलिस ने एक कार से 5 करोड़ रुपए बरामद किए। आगे की कार्रवाई के लिए नकदी को IT विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया। राज्य में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव हैं।