यूट्यूबर और एक्टर एल्विश यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, एक्टर हाल ही में बहरोड़ पहुंचे थे, जहां उनके लिए एक प्रोग्राम रखा गया था. प्रोग्राम के दौरान वहां अचानक भगदड़ मच गई. इस दौरान हालात को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल का भी प्रयोग करना पड़ा.इस बीच कुछ युवाओं को हल्की-फुल्की चोटे आई हैं. हालांकि पुलिस अधिकारियों ने कहा कि प्रोग्राम करने की परमिशन ली गई थी. मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद थे. इस पूरे मामले की रिपोर्ट अभी मंगवाई जा रही है.
क्या हुआ मामला?
संतोष चैरिटेबल ट्रस्ट के 9 साल पूरे होने पर बहरोड़ में एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इसमें संस्था से जुड़ी हुई महिलाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विजेता एल्विश यादव आए थे. एल्विश ने कार्यक्रम में अपना आने वाला गाना युवाओं को सुनाया. साथ ही कहा कि वो अपने समाज और क्षेत्र के यंगस्टर्स से जुड़ना चाहते हैं. युवा किसी भी माध्यम से उनसे जुड़ सकते हैं. हजारों की संख्या में युवाओं की भीड़ वहां मौजूद रही. युवाओं की भीड़ देखकर एल्विश खुश नजर आए. वो पहली बार ‘बिग बॉस’ विनर बनने के बाद अलवर आए थे. कार्यक्रम में भीड़ बेकाबू होने लगी. ऐसे में एल्विश को कार्यक्रम बीच में छोड़कर जाना पड़ा. एल्विश ने कहा कि उसकी तबीयत खराब है, आप लोग भी अपनी सेहत का ध्यान रखें.
Advertisement
एल्विश के जाते समय युवाओं में उनके साथ फोटो लेने को लेकर होड़ मच गई. एक्टर की गाड़ी को उन्होंने चारों तरफ से घेर लिया. इस दौरान हालात पर कंट्रोल करने व युवाओं को एनबीसी गाड़ी से दूर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस के हल्का बल प्रयोग करते ही कार्यक्रम में भगदड़ मच गई. युवा इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान कुछ युवा जमीन पर भी गिरे. घटना में युवाओं को हल्की-फुल्की चोट आई. हालांकि कुछ देर बाद हालात पर काबू पा लिया गया.
आयोजन समिति का क्या था कहना?
इस संबंध में आयोजन समिति के सचिव डॉक्टर शानू यादव ने कहा की एल्विश यादव की गाड़ी को युवाओं ने घेर लिया था. उनको सही सलामत निकालने के लिए पुलिस ने युवाओं को साइड में किया था. इस दौरान पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे. कार्यक्रम में भगदड़ जैसा कुछ नहीं था.
एसपी ने कहा- मांगी गई है रिपोर्ट
इस संबंध में कोटपुतली बहरोड़ जिले की एसपी डॉ रंजीता शर्मा ने कहा कि पूरे मामले की रिपोर्ट डिप्टी एसपी से मंगवाई गई है. जो भी इसमें उचित कार्रवाई होगी वो की जाएगी. हालांकि, घटना में किसी के हताहत व घायल होने की कोई जानकारी नहीं है. पुलिस अधिकारी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे.
एल्विश ने युवाओं को सुनाया गाना
एल्विश का आने वाले दिनों में नया गाना लॉन्च होने वाला है. यह गाना पहली बार एल्विश ने बहरोड़ में कार्यक्रम के दौरान युवाओं को सुनाया. गाना सुनकर युवा उत्साही नजर आए. एल्विश ने कहा कि पहली बार यह पूरा गाना बहरोड़ में प्ले हुआ है. यह खास बहरोड़ के लिए है. इस दौरान युवाओं के कहने पर एल्विश ने अपने कुछ फेमस डायलॉग्स भी बोल.
यादव समाज का बहरोड़ में है वर्चस्व
एल्विश यादव समाज से आते हैं. तो बहरोड़ यादव समाज का गढ़ है. इसलिए एल्विश को इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था. समाज के हजारों युवा देखकर एल्विश भी खुश नजर आए.