‘भूखा तो नहीं जाने दूंगी…’, सड़क पर ठेला लगाने वाली महिला ने जीता दिल, Video


कई बार दुनिया में ऐसे लोग मिल जाते हैं जिनकी छोटी सी बात दिल को छू जाती है. हाल में जब एक व्लॉगर एक स्ट्रीट फूड के स्टॉल पर पहुंचा तो दुकान चला रही महिला की सोच से हैरान रह गया. वायरल वीडियो में व्लॉगर जाते ही महिला को 2000 रुपये देने लगता है और कहता है कि इतने का खाना पैक कर दो.

एकदम से उसकी बात पर महिला सकपकाती हुई कहती है- पहले पैक करने दीजिए फिर पैसा दीजिएगा. व्लॉगर कहता है कि इतने का खाना है आपके पास? महिला जवाब देती है- नहीं है इसलिए कह रही हूं कि रुक जाइये. फिर वह कहती है- ‘सॉरी भैया… आज चावल भी खत्म हो गए और राजमा भी लेकिन मैं आपको किसी तरह खिला दूंगी. मैं आपको भूखा नहीं जाने दूंगी.’

व्लॉगर कहता है- मैं चाहता हूं कि कोई भूखा न रहे तो महिला इसपर कहती है- मैं भी यही चाहती हूं भैया आप खाकर ही जाना. 2000 रुपये का खाना तो मेरे पास नहीं होता है लेकिन आपको खिला दूंगी.

वीडियो वायरल हुआ तो लोग  स्ट्रीट वेंडर महिला की उदारता से हैरान रह गए और तारीफ करने लगे. वीडियो पर ढेरों कमेंट आए. कई लोग तो कहने लगे- ये शॉपकीपर नहीं मां है, भूखा तो नहीं जाने देगी. एक यूजर ने कहा- हर किसी के पास ढेर सारा पैसा नहीं होता . ऐसे लोगों को पास सबसे बड़ा दिल होता है. 

इंस्टाग्राम पर @humanity__savior नाम की आईडी से शेयर किए गए वीडियो को 80 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. एक अन्य वीडियो में महिला ने बताया कि उसके पति आर्मी में थे और अब जिंदा नहीं हैं. उसने कहा- पहले मेरे पति ने देश की सेवा की और अब परमात्मा की कर रहे हैं.

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *