हाइलाइट्स
लाल राजमा को कच्चा खाने से आपको फूड पॉइजनिंग हो सकती है.
रातभर भिगोने के बाद राजमा पकाकर खाना फायदेमंद माना जाता है.
Is Raw Rajma Poisonous: स्वस्थ और तंदुरुस्त रहने के लिए लोग अक्सर राजमा की सब्जी बनाकर खाते हैं. राजमा प्रोटीन, फाइबर, कार्ब्स, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर बेहद शक्तिशाली होता है. इसका सेवन करने से शरीर में अटूट ताकत आती है. प्रोटीन की कमी पूरा करने के लिए अक्सर लोग राजमा को डाइट में शामिल करते हैं. कई बार लोग राजमा को रातभर पानी में भिगोकर नहीं रख पाते हैं और सीधा पकाकर खा लेते हैं. ऐसा करना नुकसानदायक होता है.
कई लोग कच्चा राजमा भी खा लेते हैं, लेकिन ऐसा करना सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. लाल राजमा को कभी कच्चा या जल्दबाजी में पकाकर नहीं खाना चाहिए. इसमें कुछ जहरीले तत्व होते हैं, जो शरीर को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं. हालांकि रातभर भिगोकर रखने के बाद राजमा को पकाकर खाया जाए, तो यह पूरी तरह सुरक्षित और फायदेमंद होता है.
हेल्थलाइन की रिपोर्ट के अनुसार कच्चे राजमा में फाइटोहेमाग्लगुटिनिन नामक जहरीला प्रोटीन होता है. यह टॉक्सिक प्रोटीन कई फलियों में होता है, लेकिन इसकी मात्रा राजमा में सबसे ज्यादा होती है. राजमा को कच्चा खाने से फूड पॉइजनिंग हो सकती है और आपके पेट की सेहत भी बिगड़ सकती है. कच्चे राजमा में पाया जाने वाला टॉक्सिक प्रोटीन उल्टी, दस्त, पेट दर्द और पेट फूलने जैसी परेशानियां पैदा कर सकता है. यही वजह है कि फूड एक्सपर्ट राजमा को कच्चा न खाने की सलाह देते हैं. अगर आप ऐसी गलती कर रहे हैं, तो तुरंत बंद कर दें और सही तरीके से राजमा का सेवन करें.
जानकारों की मानें राजमा को खाने से पहले कम से कम 5 घंटे तक पानी में भिगोकर रखना चाहिए. इसके बाद अच्छी तरह पकाने के बाद खाना चाहिए. ऐसा करने से राजमा के जहरीले पदार्थ खत्म हो जाते हैं और यह खाने लायक बन जाता है. अगर आप चाहें, तो राजमा को रातभर भिगोने के बाद पकाकर खा सकते हैं. ऐसा करने से यह सेफ और पौष्टिक बन जाएगा.
राजमा को सेहत के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है. करीब 100 ग्राम उबले हुए राजमा में करीब 9 ग्राम प्रोटीन, 6.5 ग्राम फाइबर 22 ग्राम कार्ब्स समेत अनगिनत पोषक तत्व होते हैं, राजमा को प्लांट प्रोटीन का सबसे बेहतरीन सोर्स माना जा सकता है. वेजिटेरियन लोगों के लिए यह प्रोटीन का जबरदस्त स्रोत है. राजमा का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है. डायबिटीज के मरीज भी सही तरीके से राजमा खा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- कोलेस्ट्रॉल के लिए बेहद चमत्कारी है यह लाल चीज, LDL धड़ाम से गिरेगा नीचे, दिल हो जाएगा बाग-बाग
यह भी पढ़ें- क्या जिंदगीभर लेनी पड़ती है थायरॉइड की दवा? किस वक्त टेबलेट खाना सबसे ज्यादा असरदार, डॉक्टर से जानें 5 फैक्ट
.
Tags: Health, Lifestyle, Trending news, Vegetables
FIRST PUBLISHED : January 26, 2024, 11:09 IST