भूलकर भी फ्रिज में नहीं रखने चाहिए ये 6 फूड, सेहत के लिए हो सकते हैं नुकसानदायक | Fridge me kya nahi rakhna chahiye | foods avoid in fridge storing


फ्रिज में क्या नहीं रखना चाहिए – Foods You Should Never Refrigerate

भारतीय घरों में फ्रिज को खाने का रक्षक माना जाता है। फूड आइटम्स को लंबे समय तक सेफ रखने के लिए या उन्हें खराब होने से बचाने के लिए फ्रिज को ही काम ​में लिया जाता है। कभी पकी हुई और कच्ची सब्जियों को रखने के काम में आने वाला फ्रिज, अब घरों की अलमारी से नजर आते हैं, जिनमें साबुत मसालों से लेकर, ड्राई फ्रूट, सीड्स, फल और भी न जाने क्या-क्या रखा जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं आमतौर पर जिन चीजों को आप सुरक्षित रखने के लिए फ्रिज में रखते हैं, वो ऐसा करने से खराब हो सकती हैं। अधिकांश लोग इस बात से अनजान हैं और अपनी समझ ये फ्रिज में सामान रखते हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आपको क्या सामान फ्रिज में नहीं रखना चाहिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *