7 Ring Price in India: भारतीय बाजार में पेमेंट वाली रिंग लॉन्च हो गई है. इस रिंग की मदद से आप किसी POS मशीन पर टच करके पेमेंट कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए पेमेंट मशीन में NFC का फीचर होना जरूरी होता है. ये रिंग ठीक उसी टेक्नोलॉजी पर काम करती है, जिस पर दूसरे NFC प्रोडक्ट्स करते हैं. आइए जानते हैं इस रिंग की कीमत और दूसरी डिटेल्स.