- Hindi News
- Opinion
- When Dharamshala Can Have A Cricket Stadium Amidst The Mountains Then Why Not In Our Capital?
भोपाल2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

कैसे बनेगा भोपाल एक ब्रांड 100 से ज्यादा भोपाल के नागरिकों ने बनाया रोडमैप।
भोपाल की ब्रांडिंग एवं राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर भोपाल की खूबियों को पहचान बने इस उद्देश्य के साथ गठित हुई भोपाल एक साथ टीम (बेस्ट ) जो की एक गैर पद और गैर राजनैतिक फोरम है उसने अपने सदस्यो के साथ एक निजी होटल में बनाया भोपाल की ब्रांडिंग का रोड मैप भोपाल की विश्व स्तर की कौन सी सुविधाए होनी चाहिए , कैसे भोपाल के एक्यूआई को कम कर भोपाल की हवा को साफ किया जाए, भोपाल में निवेश और रोजगार कैसे आकर्षित की जाए, टूरिज्म और डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कैसे भोपाल को ब्रांड किया जाए, रोजगार का सृजन कैसे हो, वरिष्ठ नागरिक एवं महिला सुरक्षा के लिए क्या होना चाहिए ट्रैफिक व्यवस्था सुधार और ऐसे कई मुद्दों पर भोपाल वासियो ने अपने विचार व्यक्त किए।
मीटिंग के आयोजक स्पर्श द्विवेदी ने बताया कि हमने जनवरी में लेट्स ब्रांड भोपाल मुहिम की शुरुआत की जिसमे कई नागरिक जुड़े और सब भोपाल की प्रगति को लेकर प्रतिबद्ध थे। सबका एकमत था की भोपाल की ब्रांडिंग और अधिक करने की आवश्यकता है। हमारे पास नेचुरल ब्यूटी है जिसके चलते विदेशी टूरिस्ट को भी हम यह आकर्षित कर सकते।

इसी मुहिम के चलते हमने भोपाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम,कन्वेंशन सेंटर और फ्लाइट बढ़ाने की मांग की थी जिसपर सरकार ने घोषणा भी कर दी थी। इस मीटिंग को सुव्यवस्थित रूप से आज आयोजित किया गया जिसमे सभी मेंबर्स को 14 टीम में बांटा गया। टीम के नाम भी भोपाल के तालाबों और डैम के तर्ज पर दिए गए।
सभी सदस्यो को अलग अलग टॉपिक्स जैसे इन्वेस्टमेंट, इंफ्रा, स्पोर्ट्स, सिविल सिस्टम, हेल्थ सुविधा, रोजगार सृजन, स्टार्ट अप, प्रकृति , हेरिटेज, आर्ट्स और समाज सेवा दिए गए जिसमे ग्रुप डिस्कशन करके सबने अपने सुझाव प्रेजेंट किए की भोपाल में कैसे इन्हे बेहतर होना चाहिए।

इसके बाद भोपाल की जानकारी बढ़ाने के लिए क्विज भी करवाया गया। सभी सदस्यो ने पोल से तय किया की कौन से मुद्दे हमें पहले उठाने है और किस टीम या क्षेत्र में अपना योगदान दे सकते है।
टीम से मीता वाधवा का कहना है की हमारा उद्देश्य भोपाल वासियों का लगाव शहर से बढ़ाने के साथ कैसे आम नागरिक कैसे शहर की प्रगति में योगदान दे सकते है इसके लिए एक प्लेटफार्म बनाना था।
इस प्लेटफार्म पर भोपाल की अलग अलग संस्था , ग्रुप ,ट्रेड एसोसिएशन , समाज सेवी, व्यापारी , एजुकेशनिस्ट , मेडिकल फील्ड से संबंधित लोग जुड़कर भोपाल के हित के लिए अपना सुझाव दे रहे है।
सभी प्रेजेंटेशन पर एक्सपर्ट ओपिनियन भी लिए गए जिसमे बीसीसीआई अध्यक्ष तेजकुल पाल सिंह जी ने बताया भोपाल को वेडिंग डेस्टिनेशन को तरह प्रमोट किया जा सकता है।
बिजनेसमैन विजय पाहुजा ने भोपाल के इंफ्रा को बेहतर करने के लिए राष्ट्रीय स्तर के बड़े प्रोजेक्ट्स भोपाल में लाए जाए यह सुझाव दिया। रश्मि भार्गव ने भोपाल में स्पेशल कोर्सेज और ट्रेनिंग प्रोग्राम की डिमांड रखी जिसके लिए देश भर के लोग भोपाल आकर इसकी पढ़ाई करे।

मेंबर्स ने सुझाव के साथ भोपाल से रिलेटेड क्विज गेम और भोपाल की बातों से रिलेटेड तंबोला का भी आनंद लिया। मेंबर्स ने सुझाव के साथ भोपाल से रिलेटेड क्विज गेम और भोपाल की बातों से रिलेटेड तंबोला का भी आनंद लिया।
विजय गौर ने भोपाल में वीजा सेंटर और भोपाल के एनआरआई को भी जोड़ने की बात रखी जो भोपाल की ब्रांडिंग इंटरनेशनल लेवल पर करे। अजय देवनानी ने भोपाल के मार्केट्स को और अट्रैक्टिव बनाने के लिए इंफ्रा के साथ, अतिथि देवो भव की भावना को बढ़ाने के लिए व्यापारियों से निवेदन किया।

सभी मेंबर्स ने इंडिया के विभिन्न कोनो में रहने वाले अपने मित्र और जान पहचान के लोगो जो कभी भोपाल नही आए है उन्हे यह बुलाकर टूरिज्म और लोकल इकॉनमी को बढ़ाने के लिए एकमत वोट किया और भोपाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की मांग को जल्द पूरा करने के लिए भी वोट किया। सबने अभी देखा की कैसे वर्ल्ड कप मैच से शहरों की लोकल इकोनॉमी बढ़ी है।
यह सभी मांगे जन प्रतिनिधियों को दे जाएगी ताकि वो इन्हे आगे प्रेषित कर सके।