भोपाल टुडे-20 नवंबर, आपके काम की हर जानकारी: साड्‌डा पिंड पंजाबी फूड फेस्टिवल में व्यंजनों का लें टेस्ट; कई इलाकों में बिजली कटौती


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Bhopal News Today (20th November); Sadda Pind Punjabi Food Festival And Today’s Best Deals And Offers

भोपाल7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

यहां हम आपको बता रहे हैं कि शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। हर वह जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट्स से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट आपको मिलेगा।

सुविधाएं जो सीधे आपसे जुड़ी हैं

हबीबगंज नाका, अलकापुरी का ट्रैफिक

  • हबीबगंज नाका: हबीबगंज नाका से डीआरएम ऑफिस तिराहा तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इस मार्ग पर आवागमन करने वाले वाहन सांची पार्लर बूथ के सामने से कस्तूरबा अस्पताल होकर डीआरएम ऑफिस की तरफ आना-जाना कर सकेंगे।
  • अलकापुरी: एम्स के सामने बाग सेवनिया से अलकापुरी की ओर जाने वाला एक तरफ का मार्ग केवल चार पहिया वाहनों के लिए बंद रहेगा। दो पहिया वाहन बागसेवनिया से अलकापुरी की तरफ आने-जाने के लिए वन वे का उपयोग करेंगे। चार पहिया और भारी वाहन एम्स के सामने से बागसेवनिया जाने के लिए रेलवे कॉलोनी, सागर पब्लिक स्कूल से होकर जा सकेंगे। अलकापुरी से बाग सेवनिया चार पहिया वाहन एम्स के सामने वन वे का उपयोग कर सकेंगे।
आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन

नवंबर न्यूमेरिक-2023

  • आलियांस फ्रांसेस में नवंबर न्यूमेरिक-2023 नाम एक एग्जीबिशन चल रही है।
  • इसमें फ्रांस के 11 इलस्ट्रेशन और एनिमेशन आर्टिस्ट्स की 11 पेंटिंग्स डिसप्ले की गईं।
  • ऑग्यूमेंटेड रियलिटी बेस्ड यह एग्जीबिशन 22 नवंबर तक चलेगी।

भील चित्र प्रदर्शनी

  • जनजातीय संग्रहालय में भील समुदाय के चित्रकार दिलीप गणवा के चित्रों की प्रदर्शनी लगेगी।

देखें देवताओं का आसन

  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के नवीन श्रृंखला ‘सप्ताह का प्रादर्श’ के अंतर्गत पूजा चौकी देवता के लिए काष्ठ निर्मित आसन को देख सकते हैं।
  • नाथद्वारा राजस्थान के लोक समुदाय द्वारा यह किया जाएगा।
कैंपस

बरकत उल्ला विश्वविद्यालय

  • बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में LLB तीसरे और पांचवें सेमेस्टर, LLM तीसरे सेमेस्टर (सीबीसीएस), BALLB तीसरे, पांचवें, सातवें सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरे जा रहे हैं।
  • यह फॉर्म सामान्य शुल्क के साथ यह 24 नवंबर तक भरे जाएंगे।
  • विलंब शुल्क 300 रुपए के साथ परीक्षा आवेदन पत्र 25 से 30 नवंबर तक भरे जाएंगे।

आपके काम की जरूरी लिंक्स


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *