भोपाल11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ओल्ड कैंपियन ग्राउंड में टूर्नामेंट की शुरुआत हुई है।
राजधानी भोपाल में पहली बार नेशनल ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट गुरुवार से शुरू हुआ। पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में पश्चिम बंगाल ने ओडिशा और दूसरे रोमांचक मुकाबले में मध्यप्रदेश ने गोवा को हराया। शुक्रवार को ओडिशा का सामना उत्तरप्रदेश से और गोवा की टीम पंजाब से भिड़ेगी।
ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट का यह आयोजन मध्यप्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से ओल्ड कैंपियन ग्राउंड पर शुरू हुआ है। शुक्रवार को मैच देखने के लिए न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के प्रतिनिधि भोपाल पहुंचेंगे।
राष्ट्रगान के साथ पहला मैच शुरू हुआ
टूर्नामेंट के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि आयुक्त सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग संदीप रजक, विशेष अतिथि सक्षम मध्यभारत प्रांत के अध्यक्ष रवि कोपरगांवकर, भोपाल के अध्यक्ष एपी नायडू थे। एमपीबीसीए की ओर से नेशनल कॉर्डिनेटर ज्योति वर्मा, अध्यक्ष प्रीति तांबे, संयोजक एवं प्रवक्ता डॉ. राजीव जैन, राजेश्वरी कुमार, अंजीता सभलोक, निशी चौकसे, उज्ज्वला राव, ममता चौहान, नंदिनी चौहान, रत्ना शर्मा, राहुल बंसल, राजेश परमार, विवेक पांडे, रेणु, पवन द्विवेदी, भावना सिंह एवं कृष्णा नेगी ने दीप जलाकर टूर्नामेंट की शुरुआत की। राष्ट्रगान एवं टॉस के बाद पश्चिम बंगाल और ओडिशा के बीच पहला मैच शुरू हुआ।
आयोजन को मिल रहा जनसमर्थन
मध्यप्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन के संयोजक एवं प्रवक्ता डॉ. राजीव जैन ने बताया कि नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट के इस आयोजन को अपार जनसमर्थन मिल रहा है। पहले दिन डिक्की की ओर से डॉ. अनिल सिरवैया, सर्च एंड रिसर्च डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से डॉ. मोनिका जैन एवं आशा हॉस्पिटल की ओर से डॉ. एम आदिल बेग का सहयोग प्राप्त हुआ। इसके अलावा निर्वाचन आयोग भी टूर्नामेंट में शामिल है। युवा टीम बीसीए एमपी चैप्टर की को-ऑर्डिनेटर श्रष्ठा वर्मा ने बताया कि हमारी युवा वॉलेंटियर्स टीम मतदान जागरूकता अभियान 2023 का प्रमोशन भी इस मौके पर कर रही है।
टूर्नामेंट के साथ अतिथियों के साथ मौजूद खिलाड़ी।
पहला मैच : पश्चिम बंगाल को मिली 67 रन से जीत
पश्चिम बंगाल और ओडिशा के बीच खेले गए पहले मुकाबले में बंगाल ने 20 ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 167 का लक्ष्य दिया। इसके बाद विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओडिशा टीम 99 रन पर सिमट गई। इस तरह प. बंगाल को 67 रनों से जीत मिली। बी2 और बी3 कैटेगरी में प. बंगाल के ओशनजीत अडका और बी1 कैटेगरी में बंगाल के कप्तान चंदन मैथी मैन ऑफ द मैच चुने गए। ओशनजीत ने 3 विकेट झटके और 49 रन बनाए।
दूसरा मैच: मध्यप्रदेश 7 विकेट से जीता
दूसरा मुकाबला मध्यप्रदेश और गोवा के बीच खेला गया। गोवा टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 20 ओवर में 135 रन बनाए। मध्यप्रदेश को जीत के लिए 136 रनों की जरूरत थी, जिसे टीम ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बी1 कैटेगरी में प्रदीप रजक और बी2 बी3 कैटेगरी में ज्ञानी विश्वकर्मा मैन ऑफ द मैच रहे। इस दौरान रितेश शर्मा संरक्षक, ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन मप्र. ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।
शुक्रवार को इन टीमों के मुकाबले
ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन इंडिया के महासचिव मानवेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह पहला मैच ओडिशा और उत्तरप्रदेश के बीच खेला जाएगा। इसके बाद दोपहर को दूसरा मुकाबला गोवा और पंजाब टीम के बीच होगा। टूर्नामेंट का फाइनल रविवार 8 अक्टूबर को खेला जाएगा, जिसमें दोनों पूल की टॉप टीमें हिस्सा लेंगी।
एमपी चैप्टर का पहला आयोजन
उल्लेखनीय है कि ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा कुछ महीने पूर्व ही संगठन के मध्यप्रदेश चैप्टर का गठन किया गया है। ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन के एमपी चैप्टर के गठन के बाद प्रदेश में यह अपनी तरह का पहला आयोजन है। जिससे देशभर के प्रतिभावान दृष्टिबाधित क्रिकेटर्स को प्रोफेशनल क्रिकेट के मंच तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।