भोपाल17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ICC वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले को लेकर भोपाल में विशेष क्रेज देखा जा रहा है।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आज फाइनल मैच होने जा रहा है। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से मुकाबला शुरू होगा। इसका क्रेज भोपाल में भी देखने को मिल रहा है। मैच के दौरान कही बिग स्क्रीन की व्यवस्था की गई है तो कही रेस्टोरेंट पर स्पेशल ऑफर दिए जा रहे हैं। इस महा मुकाबले को देखने-दिखाने के लिए शहर में हुई एडवांस तैयारियों का दैनिक भास्कर की टीम ने जायजा लिया। जिसमें शहर का कोना-कोना मैच के खुमार में डूबा नजर आया।
नन्हें क्रिक्रेट प्रेमियों में उत्साह का माहौल