
घाटशिला4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
घाटशिला| बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 3 दिसंबर से मऊभंडार के स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में होगी। टूर्नामेंट नॉकआउट के आधार पर होगी। पहला मुकाबला मऊभंडार की आयुष इलेवन और आईसीसी इलेवन के बीच सुबह 9 बजे से खेला जाएगा। इसी दिन दोपहर 2 बजे से चैंप्स इलेवन दाहिगोड़ा घाटशिला और पैंथर सुरदा के बीच मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 52 टीम हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल मैच 27 और 28 दिसंबर को फ्लड लाइट के बीच मैच खेले जाएंगे।