![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/02/20240204164507228.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
मक्खियों को देखकर किसी को भी अच्छा नहीं लगता है. यही वजह है कि उनकी भिनभिनाहट और गंदकी वजह से हर कोई चिढ़ता है. सबसे ज्यादा गुस्सा तब आता है, जब मक्खी कहीं से उड़कर आकर खाने में बैठ जाती है और खाना दूषित कर देती है. आज हम आपको बताएंगे कि मक्खी अपने शरीर के किस अंग से खाना दूषित करती है.
मक्खी कैसे करती हैं खाना दूषित
मक्खियों से चिढ़ होने के बावजूद भी आपने गौर किया होगा कि मक्खियां जब भी कहीं बैठती हैं, तब ये लगातार अपनी पैरों को रगड़ती रहती हैं. दरअसल मक्खी के शरीर में बहुत बारीक रोएं होते हैं और जीभ पर भी एक चिपचिपे पदार्थ की परत लगी होती है. मक्खी खुद को साफ करने के लिए पैरों को आपस में रगड़ती है. इस तरह से ये अपने रोओं पर चिपका मैल हमारे भोजन पर छोड़ देती है. इस मैल में जर्म्स होते हैं, जो हमें बीमार करते हैं.
मक्खी का साइज
घरेलू मक्खी का वैज्ञानिक नाम मस्का डोमेस्टिका है. मक्खियों की लाइफ कुछ ही हफ्तों की होती है. ऐसे में इन पर रिसर्च आसानी से होता है. वहीं कुछ ही हफ्तों में इनकी तीन से चार जनरेशन पर रिसर्च हो जाती है. जानकारी के मुताबिक इनकी लंबाई करीब 7 मिमी होती है. ये जानकर आपको बेहद हैरानी होगी कि मक्खियां कभी भी मुंह से काट नहीं सकती हैं.
क्या खाती हैं मक्खी
मक्खियों के दांत नहीं होने के कारण इनका भोजन करने का तरीका भी काफी अलग होता है. मक्खी का मुंह एक स्पंज की तरह काम करता है, जो भोजन को सोख लेता है. स्ट्रॉ जैसी जीभ होने के कारण ये तरल पदार्थों का भोजन करती हैं. ये दूसरे कीड़ों के भी तरल भाग को ही चूसती हैं. इसकी लार में सबसे ज्यादा कीटाणु पाए जाते हैं. जब मक्खी भोजन पर बैठती हैं तो इन जर्म्स को भोजन पर छोड़कर उसे दूषित कर देती है.
ये भी पढ़ें: आखिर कबूतर को ही क्यों कहा जाता है जासूसी पक्षी, बेहद रोचक है इसके पीछे की वजह