मतदान के दौरान क्रिकेट खेले मोहम्मद सलीम, बोले – टीएमसीर खेला शेष


कोलकाता. मुर्शिदाबाद से चुनाव लड़ रहे माकपा उम्मीदवार मोहम्मद सलीम ने मंगलवार सुबह ही एक बूथ से फर्जी एजेंट को पकड़ कर बाहर कर दिया. साथ ही दिन में वह क्रिकेट खेलते नजर आये. इस दौरान उन्होंने कहा कि तृणमूल का खेल खत्म हो गया है. वह सुबह से ही कुछ अलग मिजाज में दिख रहे थे. कई बूथों का दौरा भी किया. सुबह कई जगहों से वोटरों को प्रभावित करने का आरोप तृणमूल पर लगा था. इसकी खबर मिलते ही सलीम वहां पहुंच गये. मतदान केंद्र के आसपास से तृणमूल समर्थकों को हटा दिया. डोमकल में पार्टी समर्थकों के साथ वह क्रिकेट खेलने में व्यस्त हो गये. क्रिकेट के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि तृणमूल अब मैदान में नहीं है. जनता ने उसे खारिज कर दिया है. चुनाव में रैगिंग का खेल भी खत्म हो गया. इसलिए अब हम खेल रहे हैं. वहीं, तृणमूल उम्मीदवार आबू ताहेर खान ने सलीम पर हमला करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में गुंडागर्दी के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने कुछ ज्यादा ही खेल लिया है. एक तृणमूल समर्थक ने आरोप लगाया कि सलीम ने उसका कॉलर पकड़ा था. थप्पड़ भी मारा. वहीं, सलीम ने कहा कि फॉर्म चोरी कर माकपा और निर्दलीय एजेंट को भगा कर दूसरे लोगों को बैठा दिया गया था. इस तरह की चोरी पहली बार सुनी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *