नए साल में वंदे भारत, शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस श्रेणी की ट्रेनें 160 किमी की स्पीड से दौड़ेंगी। इससे भोपाल से दिल्ली तक का सफर करने वालों के करीब 25 से 30 मिनट का समय बचेगा। रेलवे लंबे सेक्शनों में थिक वेब स्विच लगा रही है। पहले चरण में मथुरा से झांसी तक इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होगा। हालांकि झांसी से बीना और बीना से भोपाल तक 130 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार मिली है। | dainikbhaskar