मथुरा में 14 श्रद्धालुओं को फूड पॉइजनिंग, रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत; राजस्थान के थे सभी


मथुरा में 14 श्रद्धालुओं को फूड पॉइजनिंग, रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत; राजस्थान के थे सभी

मथुरा में 14 श्रद्धालुओं को फूड पॉइजनिंग

श्री कृष्ण नगरी मथुरा में अब ऐसा लगने लगा है कि श्रद्धालुओं की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करना लोगों के लिए आसान हो गया है. यहां आए दिन श्रद्धालुओं की तबियत बिगड़ने का मामला सामने आता है. इसकी वजह ये है की श्रद्धालु बाहर से आते हैं वह बाहर का खाना खाते हैं. इसके बाद उनकी तबियत खराब हो जाती है. वह उल्टी दस्त और पेट दर्द के शिकार होते हैं. उन्हें अक्सर फूड प्वाइजनिंग हो जाती है. इसके चलते बात कई बार उनकी जिंदगी तक बात आ जाती है.

श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में राजस्थान से श्रद्धालु ब्रज में घूमने आए थे. यहां ये लोग बिरला मंदिर धर्मशाला में रुके हुए थे. एक ग्रुप मथुरा आया था जिसमें लगभग 100 से ज्यादा लोग थे. इसमें से बीती रात कुछ लोगों ने बिरला मंदिर के एक रेस्टोरेंट में खाना खाया. खाना खाने के बाद सभी लोग आराम करने अपने रूम में चले गए. लेकिन कुछ देर बाद उनकी तबियत अचानक खराब हो गई जिसके बाद उन्हें पेट दर्द, उल्टी, दस्त आदि की शिकायत होने लगी.

रात का खाना खाने के बाद बिगड़ी तबियत

खाना खाने के बाद श्रद्धालुओं की तबियत खराब हो जाने पर उन्होंने पास के ही मेडिकल स्टोर से दवाई ली. लेकिन, मंगलवार की रात तक और बुधवार की सुबह तक आराम न मिलने तक उनको वृंदावन के जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया. आपको बता दे की जिस रेस्टोरेंट में इन लोगों ने खाना खाया था उसमें लगभग 25 लोग शामिल थे जिसमें से एक दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हो गए थे जिनको बुधवार की सुबह वृंदावन की जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां सभी की हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है.

रेस्टोरेंट के खाने की होगी जांच

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए मथुरा के जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने बताया कि बिरला मंदिर में सीकर राजस्थान से कुछ लोग रुके हुए थे जिन्होंने रात को स्थानीय रेस्टोरेंट में खाना खाया था. इसके बाद उनकी तबियत खराब हो गई. उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं मेरे द्वारा खाद विभाग की टीम को यहां से रवाना कर दिया गया है और उस रेस्टोरेंट पर जाकर जांच की जा रही है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *