मधुबनी4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मृतक फाइल फोटो।
मधुबनी में गुरुवार की रात ऑटो और बाइक के बीच आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना बिस्फी थाना क्षेत्र के मढिया गांव के पास की है।
मृतक युवक की पहचान कमतौल गांव निवासी रामबाबू कुमार उम्र 24 साल के रूप में हुई है। मृतक युवक डुमरी गांव से जा रहा था। इसी दौरान मढिया गांव के पास बाइक और ऑटो के बीच आमने सामने टक्कर हो गई। घटना के बाद ऑटो चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया।
सड़क दुर्घटना की सूचना बिस्फी थाना को दी गई है। जानकारी मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर लगे लोगों के भीड़ को साइड कर मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लिया। मौके पर मौजुद ऑटो को अपने कब्जे में पुलिस ने ले लिया है। लोगों से मृतक युवक के शव की पहचान के लिए पूछताछ की गई। इसके बाद शव का शिनाख्त हुआ।
घटना की सूचना युवक के परिजनों को दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक युवक आरसीएम कंपनी में मजदूरी का काम किया करता था। इस घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।