इवेंट में किंग खान ने कहा, ”हम आपका मनोरंजन करते हैं, मनोरंजन में कोई भाषा, कोई धर्म, कोई जाति, रंग-पंथ का भेद नहीं होना चाहिए. हम सभी को अपने परिवारों, अपने प्रियजनों के साथ मनोरंजन का जश्न मनाने के लिए एक साथ आना चाहिए और यह इस दिशा में हमारा पहला कदम है.”
शाहरुख खान ने यह भी कहा, “हमें इस दुनिया की सबसे बड़ी ताकत को सशक्त बनाने की जरुरत है, जो महिलाएं हैं. इसलिए हमें उन्हें सशक्त बनाना होगा, यह फिल्म उन सभी के बारे में है. इसमें बहुत सारा प्यार, खुशी, एक्शन, ड्रामा, इमोशन होगा.”
फिल्म में नयनतारा, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा और सुनील ग्रोवर भी मेन रोल में हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण भी अहम किरदार निभा रही हैं.
जवान रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है और इस फिल्म को एटली ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में 7 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)