रोहतक2 महीने पहले
- कॉपी लिंक
डीएलसी सुपवा में चल रहे जादू के शो में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे रोहतक पुलिस रेंज के आईजी राकेश आर्य ने कहा है कि जादूगर सम्राट शंकर अपने शो के माध्यम से आमजन का मनोरंजन करने के साथ-साथ उन्हें सामाजिक संदेश देने की भी सफल भूमिका निभा रहे हैं। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से सम्राट शंकर के जादू शो करवाया जा रहा है।
राकेश आर्य ने कहा कि रोहतक के लोगों के लिए यह सौभाग्य की बात है कि आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में निशुल्क सम्राट शंकर के जादू के शो देखने को मिल रहे हैं। खास बात यह है कि सम्राट शंकर ने अपने जादू के शो के विभिन्न आइटमों के साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण व पर्यावरण का संदेश दिया है। सम्राट शंकर जादू की कला में एक पारंगत व्यक्ति है और वे पिछले 5 दशकों से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं।