महंगाई से बेहाल पाकिस्तान में छोटा हुआ सैंडविच का साइज, अब 3 इंच में भी उपलब्ध


हाइलाइट्स

पाकिस्तान में फूड इंफ्लेशन रेट 38 फीसदी से ऊपर है.
अमेरिकी फास्ट फूड चेन सबवे ने सैंडविच का मिनी वर्जन लॉन्च किया है.
महंगे बिजली बिल से भी लोग पाकिस्तान में बुरी तरह परेशान हैं.

Inflation in Pakistan: पिछले डेढ़ साल से ऐसा कोई दिन नहीं गुजरा जब पाकिस्तान से महंगाई से जुड़ी खबर नहीं आई हो. कभी आटा-दाल तो कभी पेट्रोल-डीजल के लिए लोगों के बीच झड़प की खबरें सामने आती रही. अब इसी कड़ी में एक और खबर सामने आई है कि पाकिस्तान में सैंडविच की साइज 3 इंच कर दी गई है. वजह है कि सैंडविच छोटा होने की वजह से लोग इसे कम दाम पर खरीद सकें.

लेकिन, फिर भी 3 इंच के सैंडविच की कीमत 350 रुपये से ज्यादा है. दरअसल अमेरिकी फास्ट फूड चेन सबवे ने महंगाई से जूझ रहे पाकिस्तान में लोगों को राहत देने के लिए 3 इंच का सैंडविच लॉन्च किया. यह पहली बार है जब सबवे ने ग्लोबल लेवल पर सैंडविच का मिनी वर्जन लॉन्च किया है.

ये भी पढ़ें- Gift Tax: शादी में मिले गिफ्ट टैक्स फ्री, पर जन्मदिन व ऑफिस से मिले तोहफे पर लगता है कर, जानिए ऐसा क्यों?

कंपनी ने क्यों काटी सैंडविच की साइज
आमतौर पर सबवे में सैंडविच 6 और 12 इंच की साइज में मिलता है. लेकिन, महंगाई से जूझ रही पाकिस्तानी आवाम को राहत देते हुए कंपनी ने सैंडविच का छोटा संस्करण लॉन्च किया है. ऐसा नहीं है कि यह कदम सिर्फ सबवे ने उठाया है बल्कि पाकिस्तान में कई रेस्तरां ने लोगों को ऐसी राहत दी है. हालांकि, बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए फूड कंपनियों ने लोगों को 2 तरह से राहत दी है. कई रेस्तरां ने खाने-पीने की चीजों की कीमतें कम कर दी या फिर मात्रा कम कर दी है.

महंगाई से पाकिस्तान में बुरा हाल है क्योंकि यह डबल डिजिट में पहुंच गई है. पड़ोसी मुल्क में फूड इंफ्लेशन रेट 38 फीसदी से ऊपर है जबकि महंगाई दर 27 प्रतिशत से ज्यादा है. सितंबर 2022 में खाने-पीने के सामानों की महंगाई दर 6 प्रतिशत थी लेकिन अब यह 6 गुना बढ़ गई है.

महंगाई ही नहीं, बिजली की किल्लत और लाखों में आ रहे बिजली बिल से भी लोग पाकिस्तान में बुरी तरह परेशान हैं. पिछले कई दिनों से लोग बिजली और महंगाई के मुद्दे पर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. कई मौकों पर पाकिस्तान के कई शहरों में लोग आटा और दाल के लिए लड़ते नजर आए.

Tags: Business news in hindi, Food, Inflation, Pakistan


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *