01
दिल्ली के सबसे महंगे इलाके साउथ एक्सटेंशन में एक WOW सेंडविच की दुकान है. जहां पर आपको लगभग 65 प्रकार के सेंडविच खाने को मिल जाएंगे. इसमें ब्रेड बटर से लेकर बटर जैम, बटर चीज जैम, चीज कॉर्न ग्रिल्ड, चीज सेजवान, चीज मायो ग्रिल्ड, पनीर मिक्स वेज, पनीर मशरूम चीज, पनीर टिक्का सेंडविच आदि शामिल हैं. इनकी कीमत 70 रुपये से शुरू होकर 300 रुपये तक जाती है.