महंगी होने के बावजूद खूब बिक रही हैं वॉल्वो की कारें, इलेक्ट्रिक कार की डिमांड भी अच्छी


Volvo Car India Sales Growth

वॉल्वो कार इंडिया ने एक बयान में कहा बिक्री वृद्धि में मुख्य रूप से एक्ससी60 का योगदान रहा।

मुख्य बातें

  • वॉल्वो कारों की बिक्री में इजाफा
  • 40 प्रतिशत बढ़ी वॉल्वो की सेल
  • अच्छा प्रदर्शन कर रही XC40
Volvo Car India Sales Growth: वॉल्वो कार इंडिया की इस साल जनवरी से सितंबर के दौरान खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 40 प्रतिशत बढ़कर 1,751 इकाई रही। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने पिछले साल समान अवधि में 1,252 गाड़ियों की खुदरा बिक्री की थी। वॉल्वो कार इंडिया ने एक बयान में कहा, “बिक्री वृद्धि में मुख्य रूप से एक्ससी60 का योगदान रहा। इसकी कुल बिक्री में 35 प्रतिशत हिस्सेदारी है।”

XC40 रिचार्ज की मांग

बयान के अनुसार, स्थानीय स्तर पर तैयार पूरी तरह इलेक्ट्रिक एक्ससी40 रीचार्ज को भी इस दौरान अच्छी प्रतिक्रिया मिली और इसकी 419 इकाई बिकीं यानी कुल बिक्री में इसका 24 प्रतिशत हिस्सा रहा। कंपनी ने कहा कि जनवरी से सितंबर तक कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहन खंड का अंश 27 प्रतिशत रहा।

संबंधित खबरें

प्रीमियक कारों का प्रदर्शन

वॉल्वो कार इंडिया के प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ने कहा, “यह आंकड़ा ग्राहकों का हम पर विश्वास और भारतीय बाजार में प्रीमियम, सतत वाहन उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता दिखाता है।” वॉल्वो कार भारत में 2007 में आई थी। कंपनी अभी देशभर में 25 अधिकृत दुकानों से वाहनों की बिक्री करती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *