महावीर सिंह मेमोरियल कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट: मेरठ में IPL की तर्ज पर 15 अक्टूबर से होगा आयोजन, 12 टीमें खेलेंगी मैच


मेरठ2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मेरठ के साकेत स्थित आईटीआई कालेज में आगामी 15 अक्टूबर से आईपीएल की तर्ज पर प्रथम महावीर सिंह मेमोरियल कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी रहेंगे। टूर्नामेंट की घोषणा क्रिकेट कोच के आयोजक सचिव अतहर अली ने की।

मेरठ से सकेत आईटीआई कॉलेज स्थित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान क्रिकेट टीम के कोच अतर अली ने मीडिया को बताया है कि आईटीआई कालेज सकेत में प्रथम महावीर सिंह मेमोरियल कॉर्पोरेट सिटी टूर्नामेंट का आयोजन 15 अक्टूबर से किया जा रहा है। जो मेरठ में पहली बार आईपीएल की तर्ज पर खेला जाएगा।

इसका उद्देश्य कॉर्पोरेट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिये किया जाएगा। प्रथम महावीर सिंह मेमोरियल T-20 कॉर्पोरेट टूर्नामेंट में एक टीम की ओर से 15 खिलाड़ी खेल सकते हैं। जिसमें 13 खिलाड़ी 28 साल व दो खिलाड़ी 25 साल से ऊपर के प्रतिभाग ले सकते हैं। टूर्नामेंट का आयोजन उन क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए है जो अच्छा क्रिकेट खेलते थे, जिन्हें योग्यता के अनुसार मेरठ व यूपी में खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्हें अपने हुनर को दिखाने के लिए कॉर्पोरेट क्रिकेट में खेलने का मौका मिलेगा।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान टूर्नामेंट के उपाध्यक्ष शोभित त्यागी ने बताया कि आईपीएल की तर्ज पर 15 अक्टूबर से आईपीएल शुरू हो रहे हैं। अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में बेस्ट बॉलर मैन ऑफ द मैच, बेस्ट फील्डर या बेस्ट बैट्समैन के चार अवार्ड दिए जाएंगे। टूर्नामेंट में कुल 12 टीम भाग लेंगी। जिसमें स्पोर्ट्स एक्स, लेमफोर्ड, यूपी पुलिस, ब्लैक बुल, मेरठ किंग, क्रिएशन आदि टीम भाग लेंगी। इस दौरान टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह प्रथम महावीर सिंह मेमोरियल कॉर्पोरेट टूर्नामेंट के सारे मैच मोबाइल पर लाइव स्कोर के साथ देखे जाएंगे। टूर्नामेंट में प्रतिभा लेने के लिए आयोजन सचिव शोभित त्यागी से संपर्क कर एंट्री करा सकते है।

इसके दौरान सीपी अग्रवाल ने बताया कि सभी मैच शनिवार और रविवार को सार्वजनिक अवकाश होने पर खेले जाएंगे। प्रेस वार्ता में अपूर्व त्यागी सोनू राठौर नासिर सैफी व रजनीश कौशल आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *