
पत्थलगांव44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पत्थलगांव | बीसीसीआई के निर्देश पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए ट्रायल का आयोजन 7 अप्रैल को कांकेर, राजनांदगांव, रायपुर, बिलासपुर और अम्बिकापुर में किया जा रहा है। यह छत्तीसगढ़ क्षेत्र से नई प्रतिभाओं को सामने लाने का प्रयास है। जशपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि अंडर 15, अंडर 19 और अंडर 23 व सीनियर महिला खिलाड़ियों के लिए स्टेट ट्रायल पांच स्थानों पर लिया जाना है। जशपुर, अम्बिकापुर व कोरिया जिले के खिलाड़ियों का ट्रायल अम्बिकापुर के महात्मा गांधी स्टेडियम में होगा। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष एलडी बंजारा ने महिला क्रिकेट खिलाड़ियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में ट्रायल में शामिल होने की अपील की है।