![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/02/20240208121421415.png?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
लोग आजकल फूड डिलीवरी सर्विस का काफी इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन कई बार लोग इससे जुड़े बुरे अनुभवों को भी शेयर करते नजर आते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जहां डिलीवरी एजेंट ने एक महिला का ऑर्डर को पहुंचाने से इनकार कर दिया। महिला ने अपने पोस्ट में बताया कि उसने अपने बच्चों के लिए खाना मंगाया था, जिन्हें बाद में ‘मैगी’ नूडल्स खाकर काम चलाना पड़ा।
स्विगी से मंगाया था वड़ा पाव और…
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ पर नेहा एस (@Neha_ns9999) ने लिखा कि उसने ‘स्विगी’ ऐप के जरिए बड़ा पाव और रोल का ऑर्डर दिया था, लेकिन डिलीवरी एजेंट ने ये कहते हुए आने से मना कर दिया कि उसके पास वक्त नहीं है। महिला ने अपने पोस्ट में स्विगी को टैग करते हुए कहा- मैंने स्विगी से कुछ ऑर्डर किया है। मुझे ऑर्डर नहीं मिला है। आपके डिलीवरी बॉय ने ऑर्डर देने से इनकार कर दिया और कहा- मेरे पास टाइम नहीं है। जो करना है कर लो। नहीं ले कर आऊंगा ऑर्डर। अब कहां जाएं?
कंपनी ने दिया जवाब…
महिला ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि खाना उनके बच्चों के लिए था। लेकिन देरी के कारण आखिरकार उन्होंने ‘मैगी’ ही खाई। हालांकि बाद में इस मामले पर ‘स्विगी’ का भी बयान सामने आया। कंपनी ने एक ट्वीट में स्पष्ट किया कि ये मामला एक कॉल पर सुलझा लिया गया है।
महिला की इस पोस्ट पर कुछ लोगों ने सलाह दी कि उसने 15 रुपये में मिलने वाले बड़ा पाव के लिए 100 रुपये चुकाए, इसके बाद भी उसे ऑर्डन नहीं मिल सका। वहीं कुछ ने डिलिवरी बॉय के नाम को लेकर चुटकी ली। एक यूजर ने भारत के क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा को टैग करते हुए लिख दिया- भाई ऑर्डर तो डिलीवर कर दो, ऐसा भी क्या। दूसरे यूजर ने लिखा- 100 रुपये में वड़ा पाव खरीदना एक पाप है और आप इसकी सजा भुगत रहे हैं। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया- रोहित शर्मा ने पहले ही भारत के लिए विक्ट्री डिलीवर कर चुके हैं।