पंचकूला18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पंचकूला | महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए जिले में अब सभी ऑटो रिक्शा पर तीन जगहों पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा यूनीक आईडी लगाई गई है। इसके तहत एक विशेष रजिस्ट्रेशन नंबर दिया गया है, जिसमें ऑटो चालक और संचालक की पूर्ण जानकारी होगी। जिले में हजारों की संख्या में ऑटो सड़कों पर दिखाई देते हैं। अब इन सभी ऑटो व रिक्शा पर पुलिस की ओर से आईडी लगाई जाएगी, जिसमें ऑटो चालक की पूरी जानकारी होगी।
यह डाटा डायल 112 के साथ जोड़ा जा रहा है, ताकि ऑटो में कोई अपराध हो तो उसकी तुरंत पुलिस को शिकायत दी जा सके। पुलिस के पास सभी ऑटो चालकों का पूरा रिकॉर्ड होगा। डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। शहर समेत पूरे जिले में चलने वाले ऑटो, रिक्शा व ई-रिक्शा पर स्टीकर लगाए गए हैं, ताकि जब भी कोई वारदात हो तो ऑटो चालक के बारे में पता लगाया जा सके।