मात्र 30 रुपए में भरपेट खाना… पैसे नहीं हैं तो मिलेगा मुफ्त भोजन…


मोहन प्रकाश/सुपौल. अगर आपके पास शहर में रहने और खाने का ठिकाना नहीं है तो यह खबर आपके लिए ही है. शहर में एक ऐसा भी स्थान है, जहां लोगों को न केवल मुफ्त में रहने की सुविधा दी जा रही है, बल्कि उन्हें बेहद सस्ते रेट में खाना भी खिलाया जा रहा है. इतना ही नहीं, अगर आपकी जेब में एक भी रुपए ना हो, तब भी आपको यह सारी सुविधाएं मिलेंगी. वहीं, खाने में चावल, रोटी, दाल, सब्जी, पापड़ और सलाद दिया जाता है.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं सुपौल शहर के आश्रय स्थल की. जो नगर परिषद कार्यालय के बगल में बीते करीब 05 साल से संचालित हो रहा है. यहां आने वाले किसी भी वर्ग के लोगों को मुफ्त में रहने दिया जाता है. साथ ही महज 30 रुपये में खाने की सुविधा दी जाती है. इसका निर्माण साल 2017 में नगर विकास विभाग द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत 49.33 लाख रुपए की लागत से किया गया है.

महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था

इस दो मंजिला इमारत में लोगों के रहने के लिए 50 अलग-अलग बेड लगे हुए है. इसमें महिला और पुरुष के रहने के लिए अलग-अलग व्यवस्था है. इसके साथ ही शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था है. वहीं, आगंतुकों की सुरक्षा के लिहाज से हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. नगर मिशन प्रबंधक रवि शेखर झा बताते हैं कि आगंतुकों के रहने के लिए यहां संपूर्ण व्यवस्था है. सफाई का भी पूरा ख्याल रखा जाता है. यहां एक बार में 24 घंटे के लिए ठहरने की व्यवस्था है. अगर इसके बाद भी कोई रहना चाहते हैं, तो हर 24 घंटे बाद आपको फिर से रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए किसी दस्तावेज की भी जरूरत नहीं है.

गंगा महाआरती में कैलाश खेर ने बहाई भक्ति गंगा, झूम उठे लोग, ढाई लाख दीपों से जगमगाया महादेव घाट…

रोजाना पांच लोगों को मुफ्त खाना

उन्होंने बताया कि सभी लोगों के रहने के साथ ही प्रतिदिन 05 लोगों की मुफ्त खाने की भी व्यवस्था है. आश्रय स्थल में जब कोई ऐसा आ जाता है, जो खाने के 30 रुपए देने में भी अक्षम है, तो ऐसे लोगों को हमलाेग खाना भी मुफ्त में देते हैं. इसका भुगतान नगर परिषद द्वारा किया जाता है. उन्होंने बताया कि यहां सामान रखने के लिए अलग लॉकर, ठंड में रात में ओढ़ने के लिए कंबल, मच्छरदानी, बेड शीट, तकिया सहित सभी सुविधाएं दी जाती है. साथ ही आजीविका दीदियों के हाथों से बना घर जैसा खाना दिया जाता है.

Tags: Bihar News, Local18, Supaul News


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *