मानस राज बनाये गये बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के पीआरओ, क्रिकेट परिदृश्य को बदलने का करेंगे प्रयास!


स्टेट डेस्क/पटना : मानस राज बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के पब्लिक रिलेशन अफसर बनाये गये हैं। एसोसिएशन ने बिहार में हो रही क्रिकेट से जुड़ी तमाम गतिविधियों में बिहार के क्रिकेटरों ,क्रिकेट प्रेमियों की भागीदारी बढ़ाने, उनसे बेहतर संवाद स्थापित करने और संगठन की अन्य कई जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पब्लिक रिलेशन अफसर के रूप में मानस राज की नियुक्ति की है।मानस राज बिहार के क्रिकेटरों और क्रिकेट प्रेमियों में अच्छी पकड़ रखते हैं।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ ने मानस राज सभी राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जुड़ी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की सभी गतिविधियों में स्थानीय भागीदारी बढ़ाने ,राज्य के क्रिकेटरों और क्रिकेट प्रेमियों की समस्याओं पर बारीक नजर रखते हुए उनसे बेहतर संवाद स्थापित करने और बिहार की क्रिकेट प्रतिभा को सही अवसर प्रदान करने की व्यवस्था सुदृढ़ करने की जिम्मेदारियां सौंपी गयी हैं।

मानस राज ने अपनी नियुक्ति पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि उनको बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। वे बिहार क्रिकेट परिदृश्य को बेहतर बनाने में पूरी सक्रियता से योगदान करेंगे। सभी जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निर्वहन करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *