गाजियाबाद: गाजियाबाद (Ghaizabad News) के युवक से मारपीट कर उस पर कार चढ़ाने के आरोप में पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इंदिरापुरम के मोहम्मद रिहान निवासी न्याय खंड 2 ने बताया कि वह कई साल से काला पत्थर रोड पर अपनी दुकान करते हैं। 1 अक्टूबर को उनका भाई मोहम्मद जावेद आलम किसी काम से श्री राम चौक पर गया था। इस दौरान वहां कार सवार दो युवकों ने उनके भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी।
घटना दोपहर सवा बजे से 1:45 के बीच की है। मामला पता चलने पर जब वह मौके पर पहुंचे तो कार सवार उनके भाई पर कार चढ़ाने लगे। उन्होंने रोकने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। भाई पर कार चढ़ा दी और फरार हो गए। गंभीर हालत में वह भाई को पास ही स्थित अवंतिका अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत नाजुक बताई गई। उसके शरीर पर कई फ्रैक्चर होने की बात कही गई है।
किस बात को लेकर झगड़ा पता नहीं
भाई रिहान का कहना है कि विवाद किस बात को लेकर हुआ है, कुछ पता नहीं है। रोडरेज़ जैसी बात भी सामने नहीं आई है। सफेद रंग की एसेंट कार में दो लोग सवार थे। उसमें एक बुजुर्ग और दूसरा युवक था, जो शायद उनका बेटा हो। पहले बुजुर्ग ने उनके भाई के साथ गाली गलौच की। उसके बाद उसके बेटे ने मारपीट की। फिर गाड़ी चढ़ाकर फरार हो गए। भाई के शरीर में कई फैक्चर आए हैं।
‘पुलिस करे कार्रवाई’
घटना के तीन दिन बाद भी कार सवार पकड़े नहीं जा सके हैं। उनका कहना है कि वे लोग बुधवार को फिर से कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस के पास पहुंचे थे। वहीं, थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। उनकी जल्द गिरफ्तारी होगी।