मार्करम ने ठोका वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक, साउथ अफ्रीका ने बनाया टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर


नई दिल्ली: साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एडन मार्करम ने वनडे वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी ठोक दी है। श्रीलंका के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में शनिवार शाम उनके बल्ले से 49 गेंद में यह शतक निकला। इसी के साथ उन्होंने आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन के 50 गेंद में लगाए गए शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो उन्होंने 2011 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था। मार्करम ने 54 गेंद में 106 रन की जबरदस्त पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 14 चौके और तीन छक्के निकले। 196.3 की तूफानी स्ट्राइक से उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर दिया।
वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 428 रन बना लिए। यह विश्व कप के इतिहास में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर भी है। वर्ल्ड कप में पहली बार एक पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक बनाया। साउथ अफ्रीका के लिए ओपनर क्विंटन डिकॉक (100), रासी वैन डर डुसें (108) और एडन मार्करम ने (106) ने मैदान पर अपने शतकीय प्रहार से आग लगा दी। वर्ल्ड कप की एक पारी में सबसे ज्यादा 59 बाउंड्री भी आज ही लगी है।

Rassie van der Dussen Century: डि कॉक के बाद इस सूरमा ने भी जड़ा शतक, रहम की ‘भीख’ मांग रहे श्रीलंकाई गेंदबाज
सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टॉप-10 टीम

टीम स्कोर vs ग्राउंड साल
साउथ अफ्रीका 428/5 (50) श्रीलंका दिल्ली 2023
ऑस्ट्रेलिया 417/7 (50) अफगानिस्तान पर्थ 2015
भारत 413/5 (50) बरमुडा पोर्ट ऑफ स्पेन 2007
साउथ अफ्रीका 411/4 (50) आयरलैंड कैनबरा 2015
साउथ अफ्रीका 408/5 (50) वेस्टइंडीज सिडनी 2015
श्रीलंका 398/5 (50) केन्या कैंडी 1996
इंग्लैंड 397/6 (50) अफगानिस्तान मैनचेस्टर 2019
न्यूजीलैंड 393/5 (50) वेस्टइंडीज वेलिंग्टन 2015
इंग्लैंड 386/6 (50) बांग्लादेश कार्डिफ 2019
ऑस्ट्रेलिया 381/5 (50) बांग्लादेश नॉटिंघम 2019

पहली बॉल से मूड में थे मार्करम
मार्करम जब बल्लेबाजी करने आए तो स्कोरबोर्ड पर साउथ अफ्रीका ने 31 ओवर में ही 214 रन बना लिए थे। क्विंटन डिकॉक अपना पहला वर्ल्ड कप शतक बनाकर पवेलियन लौटे तो मार्करम को पराक्रम दिखाने का मौका मिला। अपने जोड़ीदार रासी वैन डर डुसें के साथ मिलकर उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजी की धुनाई शुरू की। इस बीच रासी के बल्ले से वर्ल्ड कप इतिहास का 200वां शतक निकला। वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स का भी नाम शामिल हैं। मार्करम ने उन्हें भी पछाड़ा।

Quinton De Kock 100: क्विंटन डि कॉक ने वर्ल्ड कप में ठोका अपना पहला शतक, श्रीलंकाई गेंदबाजों को कर दिया धुआं-धुआं
वनडे वर्ल्ड कप के 5 सबसे तेज शतक

  • एडन मार्करम, 49 गेंद, (SA) vs SL- 2023 वर्ल्ड कप
  • केविन ओब्रायन, 50 गेंद, (IRE) vs ENG- 2011 वर्ल्ड कप
  • ग्लेन मैक्सवेल, 51 गेंद, (AUS) बनाम श्रीलंका- 2015 वर्ल्ड कप
  • एबी डिविलियर्स, 52 गेंद, (SA) vs WI- 2015 वर्ल्ड कप
  • इयोन मोर्गन, 57 गेंद, (ENG) vs AFG- 2019 वर्ल्ड कप

IND vs AUS, Pitch Report: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में बैटिंग या बॉलिंग, किसका चलेगा सिक्का, जानें कैसी है चेन्नई की पिचIND vs AUS Playing 11: अश्विन और शार्दुल में टक्कर, फिट हो पाएंगे गिल? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन World Cup 2023: मोहम्मद रिजवान बीच मैदान पर पढ़ने लगे नमाज? नीदरलैंड के खिलाफ लाइव मैच का वीडियो वायरल


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *