मार्केट में मचने वाली है हलचल, टाटा लेकर आने वाला है ये कारें


Upcoming Tata Cars In India

मार्केट में मचेगी हलचल, टाटा लेकर आने वाली है ये कारें

Tata Upcoming Cars In India: पिछले कुछ सालों में भारतीय कार मार्केट काफी तेजी से बदली है। कारों की बिक्री में बढ़ोत्तरी होने के साथ-साथ कस्टमर्स की मांगों में भी जरूरी बदलाव हुए हैं। पहले जहां कार लेते वक़्त लोग सिर्फ माइलेज और जरूरी फीचर्स पर ध्यान दिया करते थे, वहीं अब लोग कारों में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स को लेकर भी काफी जागरूक हुए हैं। कस्टमर्स की इन्हीं मांगों को पूरा करने के लिए अब कंपनियां आवश्यक सेफ्टी फीचर्स और जरूरी फीचर्स प्रदान करने लगी हैं। भारत में जब भी फीचर लोडेड सेफ कारों की बात होती है तो कार निर्माता कंपनी टाटा का नाम काफी अदब के साथ लिया जाता है। आइये टाटा की उन कारों पर नजर डालते हैं जो आने वाले समय में भारत में लॉन्च हो सकती हैं।

टाटा की अपकमिंग कारें

टाटा की इन कारों का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं:

टाटा कर्व: टाटा कर्व, टाटा की एसयूवी कार है और कंपनी इस कार को पेट्रोल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक और CNG वैरिएंट में भी मार्केट में उतारेगी। कंपनी ने इस कार को पहली बार एक EV कॉन्सेप्ट के रूप में 2022 में पेश किया था और फिर 2023 ऑटो एक्सपो में कार को ICE कॉन्सेप्ट के साथ पेश किया गया था। इसके बाद से ही लोग इस कार का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार को 2024 अप्रैल या फिर मई में 10-12 लाख की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

टाटा अल्ट्रोज रेसर: टाटा अल्ट्रोज, कंपनी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में से एक है। अब कंपनी टाटा अल्ट्रोज का रेसर एडिशन लेकर आने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार को मई 2024 में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 10 से 11 लाख के आस-पास हो सकती है।

टाटा अविन्या: टाटा अविन्या, टाटा की इलेक्ट्रिक कार होगी जिसे कंपनी अगले साल शुरुआत में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने टाटा अविन्या को पहली बार 2022 में शोकेस किया था और इस कार को 30 लाख रुपए की संभावित कीमत के साथ जनवरी 2025 के आस-पास भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

टाटा हैरियर EV: भारत में टाटा हैरियर को काफी पसंद किया जाता है और इस कार के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को अगले साल मई के आस-पास मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार को 30 लाख की कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *