Meta AI ChatGPT: फेसबुक-वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी Meta ने अपना AI चैटबॉट लॉन्च कर दिया है. इस चैटबॉट को आप Facebook, WhatsApp, Instagram और Messenger से एक्सेस कर सकते हैं. इस AI असिस्टेंट का सीधा मुकाबला OpenAI के ChatGPT और Google के Gemini से होगा. ये बॉट कई देशों में रिलीज किया गया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.