मिचेल स्टार्क ने लिस्ट-A क्रिकेट में पूरे किए अपने 300 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
खेलकूद
08:41 pm
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने लिस्ट-A क्रिकेट में 300 विकेट पूरे किए हैं।
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने वनडे विश्व कप 2023 के 14वें मैच के दौरान ये आंकड़ा छूआ है।
स्टार्क ने लखनऊ में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 43 रन देते हुए 2 विकेट लिए और इस दौरान ये मुकाम हासिल किया।
आइए उनके आज के प्रदर्शन और लिस्ट-A करियर पर एक नजर डालते हैं।
145वें लिस्ट-A मैच में स्टार्क ने पूरे किए 300 विकेट
लिस्ट-A प्रारूप में अपना 145वां मैच खेलते हुए स्टार्क ने 300 विकेट पूरे किए।
वह अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 114 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 22.31 की औसत से 225 विकेट हैं। इस बीच उन्होंने 9 वनडे मैचों में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनमा कर चुके हैं।
उन्होंने साल 2010 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया था।
विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट वाले गेंदबाज हैं स्टार्क
स्टार्क ने हाल ही में में विश्व कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर इतिहास रचा।
वह भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती मैच में अपना पहला विकेट लेते ही इस मुकाम पर पहुंचे थे। उन्होंने सिर्फ 19 मैचों में 50 विकेट पूरे किए और लसिथ मलिंगा (26 मैच) का रिकॉर्ड तोड़ा था।
स्टार्क वसीम अकरम के बाद 50 से अधिक विश्व कप विकेट लेने वाले दूसरे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज भी बन गए थे।