मिठाई की दुकानों पर सीएम फ्लाइंग व फूड सेफ्टी विभाग के छापे


भिवानी, 4 नवंबर (हप्र)

खाद्य आपूर्ति भिवानी व सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी कर भिवानी के दादरी गेट स्थित ढाणा रोड से भारी मात्रा में मिठाइयाें के सैंपल लिए है। बगैर लाइसेंस के नामी कंपनियों के नाम पर पतीसा व सोन पापड़ी की पैकिंग करके यहां मिठाइयां बनाई जा रही थी। सीएम फ्लाइंग, स्वास्थ्य विभाग व फूड सप्लाई डिपार्टमेंट की संयुक्त कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए फूड सप्लाई इंस्पेक्टर सुखबीर व फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर पुनीत शर्मा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि यहां पर बगैर लाइसेंस के मिठाइयां बनाई जा रही है। टीम ने भिवानी के ढ़ाणा रोड पर स्थित पतीसा मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट पर छापेमारी की। यहां पर 550 किलोग्राम सोन पापड़ी व 1400 किलोग्राम पतीसा तैयार मिला है, इसकी गुणवत्ता ठीक नहीं लगी, उसके सैंपल ले लिए हैं। यह मिठाई बगैर लाइसेंस के बनाई जा रही थी।

सीएम उड़नदस्ते ने 30 ओवरलोड वाहन किए जब्त

रेवाड़ी (हप्र) : दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) की टीम ने ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसते हुए 30 वाहनों को जब्त किया है। उन पर 12.57 लाख रुपए का जुर्माना किया है। सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि दिल्ली-जयपुर हाईवे पर धड़ल्ले से ओवरलोड वाहन गुजर रहे हैं। टीम में शामिल इंस्पेक्टर सतेन्द्र कुमार, एएसआई सचिन यादव, कर्मपाल यादव व आरटीए के द्वारका प्रसाद ने शनिवार को हाईवे पर डेरा डाल दिया। इस दौरान जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर से लेकर कसौला चौक तक तमाम ओवरलोड वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान 30 ओवरलोड वाहनों को जब्त किया गया। उन पर 12.57 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *