विशाल झा/गाजियाबाद: देश में माया नगरी कहलाई जाने वाली मुंबई जितनी मशहूर अपनी बॉलीवुड पहचान के लिए है. उतने ही मशहूर अपने स्ट्रीट फूड के लिए भी है. मुंबई का वड़ा पाव और कटिंग चाय के बारे में तो आपने खूब सुना होगा. लेकिन अगर उनको चखने का मौका आपको कभी नहीं मिल पाया है तो निराश न हो.
अब गाजियाबाद में भी आपको मुंबई के मशहूर स्ट्रीट फूड का मजा मिलेगा. गाजियाबाद के राकेश मार्ग पर स्थित मुंबई लोकल रेस्टोरेंट में आप वड़ा पांव, मिसल पाव, बन मस्का, कटिंग चाय, मुंबई स्टाइल पांव भाजी आदि का लुफ्त उठा सकते हैं. हमारी टीम ने भी पाव भाजी का स्वाद चखा और वो वाकई अन्य पांव भाजी से काफी अलग था और एक मसालेदार भाजी का स्वाद मिल रहा था.
मुंबई की डबेल खास
मुंबई लोकल के शेफ शुभम शर्मा ने बताया कि सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक यहां ये दुकान चलती है. सबसे ज्यादा लोग वड़ा पाव की मांग रखते हैं. क्योंकि मुंबई का वड़ा पाव काफी मशहूर है. इसके अलावा गाजियाबाद में मुंबई की डबेली कही भी नहीं मिलती है, जो खाने में काफी चट-पटी होती है. अभी लोगों को ज्यादा इसके बारे में पता नहीं है, इसलिए लोग इसको काफी शौक के साथ खाते है.
वड़ा पाव का स्वाद है अलग
यहां आए ग्राहक आर्य ने बताया कि पहले भी कई जगह पर वडा पाव और पाव भाजी ट्राई कर चुका हूं. लेकिन, यहां पर एक बेहद ही अलग स्वाद देखने को मिलता है. इसके अलावा कटिंग चाय भी काफी स्ट्रॉन्ग है और ऐसा महसूस करवाती है, जैसे आप मुंबई के किसी नुक्कड़ पर चाय पी रहे हो. इसके अलावा रेस्टोरेंट का एंबिएंस भी काफी अच्छा है और मुंबई टच देने की कोशिश की गई है.
इतनी है कीमत
यहां वड़ा पांव की कीमत 40 रुपये से शुरू है और पांव भाजी की 70 रुपये से. यहां मुंबई का स्वाद चखने के लिए आप गाजियाबाद न्यू बस अड्डा शहीद स्थल मेट्रो से टेंपो के माध्यम से राकेश मार्ग तक पहुंच सकते हैं. वहां से वाकिंग डिस्टेंस पर ही मुंबई लोकल का रेस्टोरेंट है.
.
Tags: Food 18, Ghaziabad News, Local18, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : October 19, 2023, 15:06 IST